ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

विद्यालय शिक्षा समिति का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्रारंभ

बिक्रमगंज । बिहार शिक्षा परियोजना रोहतास द्वारा आयोजित विद्यालय शिक्षा समिति के दो दिवसीय ए कंटेंट उन्मुखीकरण प्रशिक्षण संकुल संसाधन केन्द्र घुसियां खुर्द के सौजन्य से उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय उदयडिहरी बिक्रमगंज में प्रथम बैच प्रारंभ हुआ । इस प्रशिक्षण का उद्घाटन घुसियां खुर्द पंचायत के मुखिया रामेश्वर चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । सर्वप्रथम माध्यमिक विद्यालय की बच्चीयों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक संकुल समन्वयक मो. यूसुफ अफरीदी तथा व्यस्थापक उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार सिंह हैं । यह प्रशिक्षण दिनांक 25.02.2021 से 04.02.2021 तक तीन बैच में चलेगा । प्रत्येक बैच में पांच विद्यालय के समिति सदस्य होंगें । प्रत्येक विद्यालय से छः सदस्य होंगें । प्रशिक्षण का समय 11 बजे से 2 बजे तक है । इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय की भौतिक संरचनाओं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ,समग्र अनुदान आदि के बारे में जानकारी देना । विद्यालय शिक्षा समिति के कंधों पर ही विद्यालय का भविष्य है । इस प्रशिक्षण के पहले बैच में प्राथमिक विद्यालय सोनी मठिया, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मनपुर, प्राथमिक विद्यालय मतुली, प्राथमिक विद्यालय लोकेयां , प्राथमिक विद्यालय योगेयां को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक वेंकटेश्वर सिंह, रविशंकर शर्मा, अशोक कुमार, विजय कुमार, जयराम प्रसाद और संबंधित विद्यालय के सभी सदस्य उपस्थित थे ।

Related posts

धूप तो निकला मगर सुहानी और लुभावन्ती हवाओं ने बढ़ाई कनकनाहट

ETV News 24

जयनगर के डीबी काँलेज बना साप बिछुओ का बसेरा।बिहार सरकार की सारे दावे हुआ फेल

ETV News 24

पियक्कड़ को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ETV News 24

Leave a Comment