ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

वर्षों से डेहरी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की चिर प्रतीक्षित मांग सोमवार को जिला पुलिस द्वारा पूरा की जाएगी

डेहरी ऑन सोन संवाददाता पुष्पा कुमारी

रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन में स्वीकृत मुफस्सिल थाना सोमवार से पहलेजा में कार्यरत हो जाएगा इसके लिए पहलेजा विद्युत स्टेशन के समीप एक जर्जरनुमा बिल्डिंग को अस्थाई रूप से डेहरी मुफस्सिल थाना का दर्जा दिया गया है। भवन की मरम्मत व रंग रोगन का कार्य अंतिम चरण में है। सोमवार को डीएम व एसपी डेहरी मुफस्सिल थाना का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे

पुलिस पदाधिकारियों की हुई पोस्टिंग

मुफस्सिल थाना संचालन के लिए नए थानाध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारियों की पोस्टिंग भी कर दी गई है। जिला पुलिस के अनुसार चेनारी थाना के सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार को डेहरी मुफस्सिल थानाध्यक्ष जिम्मेवारी दी गई है। इसके अलावा डेहरी थाना के सब इंस्पेक्टर कुसुम केसरी, एएसआई अरुण पासवान, मृत्युंजय कुमार समेत पुलिस लाइन से करीब दस सिपाही को पदस्थापित किया जाएगा। हालांकि डेहरी मुफस्सिल थाना के लिए थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस अवर निरीक्षक छह सहायक पुलिस अवर निरीक्षक समेत 22 साधारण सिपाही स्वीकृत बल के रूप में कार्य करेंगे

Related posts

अवर निबंधन कार्यालय, मसौढ़ी में आम नागरिकों के लिए कोई सुविधा का ख्याल नहीं है

ETV News 24

समस्तीपुर के एसपी सहित 31आईपीएस को मिला प्रोन्नति

ETV News 24

मालीनगर पंचायत के वार्ड 12 में आग लगने से एक घर जलकर राख

ETV News 24

Leave a Comment