ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

दोगुना भाड़ा वसूलने के बाबजूद पैंसेजर आभरलोड करने वाले आटो- टोटो- बस आदि पर कारबाई करे प्रशासन- सुरेन्द्र

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर

कोरोना काल आटो- टोटो-बस आदि में तय सीट से आधे पैंसेजर बैठाने के एवज में दोगुना भाड़ा लेने का निर्णय आज भी बदस्तूर जारी है जबकी आटो- टोटो-बस आदि में ठूंसकर पैसेंजर बैठाने का सिलसिला जोर पकड़ लिया है.
इस आशय की जानकारी मिलने के बाद भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कोरोना काल में तय सीट से आधे पैसेंजर बैठाना था. इस वजह से भाड़ा दोगुना किया गया था. ताजपुर से मुसरीघरारी का 20 रूपये एवं मुसरीघरारी से समस्तीपुर का 20 रू० टेम्पू भाड़ा लिया जा रहा है जो अत्यधिक है. आज जब हरेक पैसेंजर गाड़ी में ठूंसकर पैसेंजर बैठाया जाता है तो भाड़ा घटाया जाना चाहिए लेकिन भाड़े में कोई कमी नहीं की जा रही है और इसे लेकर अधिकारी से पुलिस तक मौन है. यह यात्री के साथ अन्याय है.
भाकपा माले नेता सुरेन्द्र ने जिलाधिकारी से इस संबंध में एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर भाड़ा तय कर इसे लागू कराने अन्यथा आंदोलन चलाने की धमकी दी है.

Related posts

समस्तीपुर में ट्रांसफार्मर ऐसे भी- लगातार करेंट से हो रही मौत फिर भी विभाग चिरनिद्रा में-सुरेंद्र

ETV News 24

चकमेहसी थाना परिसर में भूमि विवाद जनता दरबार में एक मामले का निपटारा

ETV News 24

ताजपुर हुआ पानी-पानी, कई सरकारी दफ्तर में आवाजाही बंद

ETV News 24

Leave a Comment