ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

घर पर इंतज़ार कर रहा है परिवार, हेलमेट और सीट बेल्ट का करें इस्तेमाल

तिलौथू(रोहतास)

सड़क सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत तिलौथू पुलिस प्रशासन के साथ लायंस क्लब के सदस्य और परिवर्तन विकास तिलौथू की ओर से संयुक्त जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर सविता डे, एस आई शंभू यादव , इंस्पेक्टर ऑफिस से देवेंद्र कुमार परिवर्तन विकास की कार्यकर्ता हेमलता, प्रीति, शहजादी परवीन, लायंस क्लब से लायन सत्यनंद कुमार, राजू मारकोनी, केवल कुमार , दीपक कुमार चौधरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी सक्रिय रहे। रैली तिलौथू अंचल निरीक्षक कार्यालय से होते हुए चौक से फल दुकान सरकारी अस्पताल से पुनः मुख्य मार्ग एनएच 2 होते हुए गैस एजेंसी से जगदेव चौक पर निकाली गई। इस बीच दोपहिया वाहन जो बिना हेलमेट के थे उन्हें फूल माला व पुष्प गुच्छ देकर उन्हें हेलमेट पहनने का नसीहत पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई। साथ ही महिलाओं के द्वारा समझाया भी गया की सड़क सुरक्षा के मद्देनजर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। इसके लेकर एक छोटी सी संगोष्ठी भी की गई जिसमें सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों के बारे में विशेष चर्चाएं पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में की गई ।जिसमें प्रखंड के विभिन्न ग्रामों से आए हुए महिलाओं और बच्चियों को विशेष रुप से प्रशिक्षित किया गया और शपथ भी दिलाया गया कि अपने चाचा पिताजी भाई बंधु इष्ट मित्रों के साथ यदि सफर करेंगे तो उन्हें हेलमेट पहनने के लिए आग्रह करेंगे ।

Related posts

महादेवस्थान जटमलपुर में मंदिर परिसर में शांति समिति की बैठक

ETV News 24

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश

ETV News 24

PM Netanyahu asks Israelis to do ‘namaste’ instead of shaking hands amid coronavirus fears

admin

Leave a Comment