ETV News 24
बिहाररोहतासशिवसागर

सीडीपीओ आभा कुमारी कोविड का टीका लेने के बाद अन्य लोगों को कर रही हैं प्रेरित

सासाराम

रोहतास जिला के शिवसागर प्रखंड के सीडीपीओ दो बार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुकी हैं शिवसागर प्रखण्ड की सीडीपीओ आभा कुमारी
संक्रमण से बचाव को लेकर लिया टीका , नहीं हुआ कोई साइड इफेक्ट
सासाराम कोविड का टीका लेने के बाद अभी तक मुझ में किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट दिखाई नहीं दिया है और मैं टीका लेने के बाद से ही पूरी तरह से स्वस्थ हूं| साथ ही साथ टीका लेने के दिन से ही अपने कार्यो को बखूबी अंजाम दे रही हूँ। यह कहना है रोहतास जिला अंतर्गत शिवसागर प्रखंड के आईसीडीएस विभाग की सीडीपीओ आभा कुमारी का कोविड टीका को लेकर लोगों में फैले भ्रम को लेकर सीडीपीओ आभा कुमारी अपने विभाग के अन्य लोगों को भी जागरूक कर रही हैं। किसी के मन में बैठी भ्रांतियां को दूर करने के लिए स्वयं उनको डॉक्टरी परामर्श के लिए ले जाती और कोविड टीका के प्रति मन में बैठे भ्रांति को दूर करने में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। आभा कुमारी अपने विभाग के सभी कर्मियों को कोविड का टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसमें वो सफल भी हुई हैं। उनके प्रयास से उनके प्रखंड में तकरीबन 100 से अधिक कर्मी कोविड का टीका ले चुके हैं जिसमे आईसीडीएस विभाग के कर्मी के साथ साथ अनगबाड़ी सेविका और सहायिका शामिल हैं।

दो बार संक्रमित हो चुकी हैं आभा कुमारी

कोरोना काल में अपने कार्यों को संपादित करते हुए आभा कुमारी दो बार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुकी हैं है। पहली बार जून के महीने में जब कोरोना की वजह से प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों से लौट रहे थे तो उस समय अपने प्रखंड में वैसे लोगों को चिह्नित चिन्हित कर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेजने का जिम्मा इन्हें दिया गया था। उस दौरान किसी तरह संक्रमित लोगों की के चपेट में आई और वह भी संक्रमित हो गई। पुनः जुलाई में दूसरी बार कोरोना की के चपेट में आ गई। बावजूद इसके उन्होंने कोरोना पर विजय हासिल कर अपने कार्यों को अंजाम देने लगीं लगी
संक्रमण को देखते हुए लिया कोरोना का टीका
आभा कुमारी बताती हैं है कि कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में उससे बचने के लिए और भविष्य में संक्रमण से प्रभावित ना हो इसलिए उन्होंने यह टीका लगवाया है। उन्होंने बताया कि टीका को लेकर मेरे मन में किसी प्रकार का भय नहीं था क्योंकि मेरे से पहले अन्य अधिकारी भी टीका ले चुके थे| इसलिए मैंने भी इसका टीका लिया ताकि संक्रमण से खुद को बचा सकूं। उन्होंने बताया कि टीका लेने के बाद मुझे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई|, हालांकि टीका लेने के बाद मुझे आधा घंटा ऑब्जरवेशन मे भी रखा गया लेकिन टीका लेने के बाद मुझे इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई। आधा घंटा के बाद मैं अपने काम पर लौट आई। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी 2021 को मैंने कोविड का टीका लगवाया था और अभी तक इसका कोई भी साइड इफेक्ट मुझे देखने को नहीं मिला| मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं

Related posts

पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत एक होटल में युवक ने लगाई फांसी

ETV News 24

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी को भेजा लीगल नोटिस, 10 घंटे के अंदर मांगा जवाब

ETV News 24

लॉकडाउन के दौरान घर आए फौजी को दर्जनों लोगों ने पत्नी के सर पर हथियार सटाकर बेरहमी से की पिटाई

ETV News 24

Leave a Comment