ETV News 24
बिहारशेखपुरा

डीएम ने रोड का औचक निरीक्षण किए जी आर इंफ्राटेक कंपनी को सख्त निर्देश गुणवत्ता के साथ कार्य करें- नहीं तो होगी कानूनी करवाई

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिले में कोरोना वायरस को देखते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन करते हुए डीएम इनायत खान ने सोमवार को एनएच 82 जो बिहारशरीफ- बरबीघा- सरमेरा तक जाती है जिसका सर्वे किए जिसकी कुल लंबाई 6.63 किलोमीटर है उन्होंने हटिया मोड़ से लेकर केवटी तक रोड का औचक निरीक्षण किए जी आर इंफ्रा टेक कंपनी को सख्त निर्देश दिए की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा विभाग के द्वारा निर्धारित गुणवत्ता के अनुसार निर्धारित समय सीमा के अंदर 82 एनएच का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें G R इन्फोटेक के प्रतिनिधि ने बताया कि मार्च 21 तक कार्य को पूर्ण किया जाना है डिह निजाम के पास कंपनी के द्वारा एक नवनिर्मित मंदिर का निर्माण किया गया है स्थानीय किसानों की बकाया राशि को 1 सप्ताह के अंदर भुगतान करने का निर्देश डी सी एल आर को दिया गया हटिया मोड़ के पास रोड पर स्थित मकानों को डीसीएलआर संजय कुमार के नेतृत्व में हटाया जा रहा है। इस रोड के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर बरबीघा को जाम से मुक्ति मिल जाएगी एक नया बाईपास जो बरबीघा – शेखपुरा- चेवाड़ा- से होते हुए जमुई तक जाएगी जिसकी कुल लंबाई 45 किलोमीटर है इसके निर्माण के संबंध में भी जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिए निरीक्षण के समय संजय कुमार डीसीएलआर सत्येंद्र कुमार डीपीआरओ अशोक कुमार अंचलाधिकारी एवं कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

खेग्रामस का 2सरा प्रखण्ड सम्मेलन संपन्न, ग्यारह सदस्यीय प्रखंड कमिटी गठित

ETV News 24

विधि व्यवस्था के तहत पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

ETV News 24

रोहित राज यादव ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म धूम मचाले राजा जी से की

ETV News 24

Leave a Comment