ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

अब जगमग होंगे रोहतास के हर गांव, मुखिया लगवाएंगे सोलर स्ट्रीट लाइट

सासाराम संवाददाता अभिषेक सिंह

रोहतास के गांवों तक नई रोशनी पहुंचने वाली है. सीएम की घोषणा के बाद गांवों की गलियों और सड़कों को सोलर स्ट्रीट लाइट से जगमग करना है. इस योजना पर अब काम शुरू हो गई है
लेकिन अब इस पर नए ढंग से काम शुरू करने की तैयारी है. अब मुखिया के माध्यम से इस योजना को क्रियान्वयन किया जाएगा. अब मुखिया जी ही तय केरेंगे कि कौन सी एजेंसी सोलर सट्रीट लाइट लगाएगी और इसका भुगतान भी मुखिया जी के माध्यम से ही किया जाएगी.
लेकिन मुखिया को बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के दिशानिर्देश के आधार पर कामकाज करना है. सरकार ने यह तय किया है कि मुखिया को बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी की सूची में शामिल कंपनियों में से किसी एक को ही अपने गांव को रोशन करने का जिम्मा देना होगा. इसे लेकर ब्रेडा ने कंपनियों की डायरेक्ट्री बनानी शुरू कर दी है

Related posts

समस्तीपुर में सीटू की बैठक में इस महामारी के दौर में,बिहार में अपराधियों के बढ़ते मनोबल और सरकार की विफलता पर आक्रोश व्यक्त किया

ETV News 24

सड़क पर वाहन लगाने पर चला प्रशासन का डंडा। मची अफरातफरी

ETV News 24

दिल्ली पब्लिक स्कूल का फीता काटकर प्रमुख ने उद्घाटन किया

ETV News 24

Leave a Comment