ETV News 24
चेनारीबिहाररोहतास

फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वालों का हुआ भंडाफोड़

चेनारी संवाददाता विकास शुक्ला

चेनारी
प्रखंड क्षेत्र के कई साइबर कैफे में फर्जी आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र बनाकर उन्हें राशन किरासन कार्ड बनवाने के लिए मुहैया कराया जा रहा है। इसे लेकर लाभार्थी को नोटिस भेजा जा रहा है। जांच के बाद प्रमाण पत्र बनाने वाले साइबर कैफे के संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बीडीओ सुनील कुमार गौतम ने प्रखंड कार्यालय के सामने अवैध रूप से विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने व आवेदन फॉर्म बेचने वाले लोगों का जांच किया। कई आवेदकों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के सामने ही कई लोग फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का कार्य कर रहे हैं। वह लाभार्थियों से तीन से चार सौ रुपया लेकर फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर दे देते हैं
बीडीओ सुनील कुमार गौतम ने बताया कि अनामिका देवी ने प्रमाण पत्र जमा किया है, जो चेनारी बाजार के निवासी दीनानाथ साह के नाम से आय प्रमाण पत्र प्रखंड कार्यालय से निर्गत हुआ है। जबकि निवास प्रमाण पत्र कुलवंश राम भभसी के नाम से प्रखंड कार्यालय से निर्गत हुआ है। सविता कुमारी पति चंदन कुमार चंद्रकैथी के आवेदन में लगा प्रमाण पत्र पलौंधा की निवासी सोनी देवी पति राकेश पासवान के नाम से निर्गत हुआ है

Related posts

पानी की तेज वहाव के कारण मझारी बाँध में कटाव। DM,एवं SP, ने संभाली कमान

ETV News 24

16 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, हाई स्कूल पूसा के खेल प्रांगण में स्वर्गीय निर्मला देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी

ETV News 24

अपने घर के बुजुर्गों से करें टीकाकारण की शुरुआत

ETV News 24

Leave a Comment