ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

सरैया हनुमान मंदिर में वार्षिक उत्सव को लेकर किया गया महा भंडारा का आयोजन

बड़े ही भक्तिमय् के साथ सम्पन हुआ श्री राम का12 वा वार्षिकोत्सव

महाआरती के साथ सम्पन हुआ वार्षिकोत्सव श्रद्धालुओं में चला खिचड़ी का लंगर

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

रोहतास जिले के सरैया के हनुमान मंदिर में वार्षिक उत्सव को लेकर लोगों में काफी खुशी थी साथ ही साथ लोग पूरे भक्तिमय् के साथ इस दिवस को बेहद खास बनाया। इस दिन लोग भव्य महाआरती के साथ पूजा अर्चना किया गया। और फिर बाद में प्रसाद के रूप में खिचड़ी का लंगर भी चला। कहा जाता है कि हनुमान जी हमारे हर कष्ट और दुःखों को दूर कर देते हैं इसीलिए लोग इनकी ज़्यादातर पूजा अर्चना करते है। ताकि हमारे जीवन में जो भी कष्ट या दुःख या खतरा हो उसे आने से पहले ही कष्ट से मुक्ति पा ले। आज इसी को ध्यान में रखते हुए हनुमान जी का भव्य महाआरती के साथ प्रसाद का वितरण किया गया।

Related posts

तीसरा मोर्चा गठबंधन के बसपा उम्मीदवार ने किया जनसंपर्क

ETV News 24

आशा कार्यकर्त्ता एवं फैसिलिटेटर के हड़ताल को माले ने दिया समर्थन

ETV News 24

नये जिलाधिकारी पहुंचे ताराचंडी धाम

ETV News 24

Leave a Comment