ETV News 24
नोखाबिहाररोहतास

सड़क पर बह रहा गंदा पानी, चलना मुश्किल

नोखा। नगर पंचायत नोखा के वार्ड नं आठ में सड़क पर बह रहे घर के नाले के गंदे पानी से नगरवासियों एवं ग्रामीणों की परेशानी बढ़ने लगी है। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशान हो गई। सड़क पर गंदगी का ढेर व गंदा पानी सरकार व नगर प्रशासन के स्वच्छता अभियान व व्यवस्था की पोल खोल रही है। बताते चलें कि नगर पंचायत नोखा में आरा सासाराम मुख्य सड़क पर मुन्ना कुमार, मिन्टू कुमार के घर से आगे तक जाती है। मिन्टू के घर के सामने सड़क पर घरों के नाले का गंदा पानी बह रहा है। नगरवासी प्रमोद पासवान,सोनू, अजीत, राजा पटेल, वीरेन्द्र, बिटटू मिन्टू आदि ने बताया कि सड़क पर नाला का गंदा पानी बहाया जाता है। सड़क पर हीं शौच किया जा रहा है। इससे हम नगरवासियों लोगों का चलना-फिरना, घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। यहां भारत मिशन योजना अंतर्गत स्वच्छता अभियान की पोल खुल रही है। बताया कि इस मामले में नगर प्रशासन से भी शिकायत की गई हैं।

Related posts

रंजीत तिवारी बने एन्युजेआई बिहार के प्रदेश संयोजक, बधाइयों का लगा तांता

ETV News 24

डैकरी नत्थुचौक पर तीन वर्ष का बालक ने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का फीता काट कर किया उद्घाटन

ETV News 24

सीएचओ ,स्टाफ नर्स और एएनएम के लिए कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर मे किया गया जिसमें डब्ल्यू• एच•ओ• की एस• एम• ओ• डॉक्टर सीमना अज़ीज द्वारा प्रशिक्षण दिया गया

ETV News 24

Leave a Comment