ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सीएचओ ,स्टाफ नर्स और एएनएम के लिए कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर मे किया गया जिसमें डब्ल्यू• एच•ओ• की एस• एम• ओ• डॉक्टर सीमना अज़ीज द्वारा प्रशिक्षण दिया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

टीकाकरण और वैक्सीन प्रीवेंटेबल डिजीज सर्विलेंस के सुदृढीकरण हेतु सभी सीएचओ ,स्टाफ नर्स और एएनएम के लिए कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर मे किया गया जिसमें डब्ल्यू• एच•ओ• की एस• एम• ओ• डॉक्टर सीमना अज़ीज द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पोलियो , खसरा – रूबेला,काली खांसी गलघोटू एवं नवजात में होने वाले टिटनेस बीमारी और टीकाकरण के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए प्रशिक्षण दिया गया। क्षेत्र में ऐसी शंका वाले मरीजों की जानकारी देने को कहा गया ताकी जांच करवा कर पता लगाया जा सके की ऐसी बीमारी से कोई पीड़ित है या नहीं। मौके पर डाॅ मो॰ हैदर, डब्ल्यू एच वो के मॉनिटर ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा, बी एम सी शंकर सुमन और रंधीर सिंह, बीसीएम मुकेश कुमार , एएनएम आशा कुमारी , रीता कुमारी माधुरी कुमारी एवं अन्य स्वास्थ्य कमीँ आदि उपस्थित थे।

Related posts

151लोगो का हुआ कोरोना जाँच, एक बैंककर्मी पोजिटिव

ETV News 24

बरही में जप के जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव ने किया भव्य काली पूजा पंडाल का उद्धाटन

ETV News 24

मां की कृप्या से मेरे बिगडे़ काम बन जाते हैः अनुपम कुमारी

ETV News 24

Leave a Comment