ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

नाहर में पानी आ जाने के कारण से किसान हुए परेशान

संवादाता पंकज कुमार पालीगंज
पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के सीगोरी थाना के अंतर्गत जरखा गांव के किसानों हुए परेशान किसानों का कहना है कि जिस समय हम लोग को पानी चाहिए उस समय में सही टाइम पर पानी नहीं आता है जब हमें पानी की आवश्यकता नहीं होती है तो नहर में पानी खोल दिया जाता है नाहर में पानी आ जाने के कारण किसानों को खेत खलिहान के सारे फसलें नष्ट हो जाते हैं किसानों का प्याज बोया हुआ गाछी खलिहान में रखा हुआ धान खेत में बोया हुआ रवि फसल मसूर चना इत्यादि सारे नष्ट हो गया योगेश शर्मा सुनील शर्मा अनिल पांडे नितेश शर्मा किसानों का फसल नष्ट हो गया है

Related posts

कल्याणपुर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रामबाबू राय के नेतृत्व में प्रखण्ड महागठबंधन के साथियों के साथ पुरूषोत्तमपुर,बरहेता एवं तीरा आदि पंचायतों में जनसंपर्क किया गया

ETV News 24

वाहन की ठोकर से एक जख्मी दरभंगा में इलाज

ETV News 24

भाजपा मंडल अध्यक्ष कार्यालय स्थापना दिवस को ले कार्यक्रम

ETV News 24

Leave a Comment