ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

आरा-सासाराम रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन शीघ्र होगा चालू, अधिकारीयों ने किया निरीक्षण

सासाराम

रोहतास जिला मुख्यालय शहर सासाराम से आरा के लिए आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही आरा-सासाराम रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की जाएगी। कोविड-19 के कारण रेल परिचालन प्रभावित होने से आरा-सासाराम रेलखंड पर महीनों से ट्रेनों का परिचालन स्थगित है। डीडीयू रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह जनसंपर्क अधिकारी मो इक़बाल ने कहा कि आरा-सासाराम रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन सेवाएं शुरू करने को लेकर तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पांडेय के दिशा- निर्देशन में आज वरीय मंडल अभियंता श्री सुनील कुमार, वरीय मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) श्री के सी यादव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री मोहम्मद इकबाल, सहायक संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (डेहरी ऑन सोन) श्री अनिल कुमार रजक के साथ डीडीयू मंडल की टीम द्वारा आरा- सासाराम रेलखंड में डीडीयू मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं यथा टिकटिंग व्यवस्था, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, पेयजल व्यवस्था, लाइटिंग के साथ ट्रैक व सिग्नल व्यवस्था की कार्यरत स्थिति के निरीक्षण के साथ-साथ ट्रेन सेवाएं शुरू करने हेतु समग्र तैयारी सुनिश्चित रहने का जायजा लिया गया

Related posts

अपराध नियंत्रित करने को ले सरकार को नेपाल बॉर्डर पर कराई करने की आवश्यकता है पप्पू यादव

ETV News 24

भाजपा किसान मोर्चा के 49 जन्मदिवस पर जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा को लंबी उम्र का भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में सेवा करने का संकल्प दिलाते हुए जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कौशल पांडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दें

ETV News 24

16 नवंबर “राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर” राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका

ETV News 24

Leave a Comment