ETV News 24
बिहारसुपौल

क्या किया दरोगाजी ने जो अपने हीं थाना हाजत में हुआ बंद

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के सदर थाना में पदस्थापित SI, अजय कुमार झा की है।
एक तरफ बिहार सरकार पूरे बिहार को शराब से मुक्ति दिलाना चाहते हैं।तो वहीं दूसरी तरफ कानून के रक्षक हीं नशा मुक्ति अभियान को कर रहे हैं तार-तार।
शराब का सेवन नहीं करने की शपथ को दो महिने भी नहीं बीते हैं कि दरोगा जी शराब के लिए परेशान हो गए।
और शराब पीने लगे।
शराब की नशा ने दरोगा जी को ऐसे अपने आगोश में लिया कि उसे अपने ही हाजत में नजर बंद कर दिया।
ताजा मामला सुपौल सदर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक अजय कुमार झा,का है।
जिसे देर-रात शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया गया ।
रात्रि गश्ती के दौरान दरोगा अजय कुमार झा,शराब के नशे में धुत्त था। जिसकी जानकारी SP, मनोज कुमार,को मिली त्वरित कार्रवाई करते हुए कुमार इन्द्र प्रकाश, सदर SDPO, को जांच का आदेश दिया।
सदर SDPO, कुमार इंद्र प्रकाश, ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी दरोगा अजय कुमार झा,को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया।
जहां शराब पीने की पुष्टि होने पर
आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया।
कुमार इन्द्र प्रकाश,ने बताया की शराब सेवन के आरोप में सदर थाना में पदस्थापित दरोगा अजय कुमार झा, को गिरफ्तार किया गया है।
जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
उन्होंने ये भी बताया की आरोपी पर विभागीय कार्रवाई भी होगी।

Related posts

333 पशु चोकर का दाम आकाश छूआ , किसानों में आक्रोश विक्रेता मनमानी रेट से बेच रहे वजन कम

ETV News 24

डीएसपी का क्राइम मीटिंग

ETV News 24

लावारिस मोटरसाइकिल बरामद , प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

Leave a Comment