ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति अपने आप में है अतुल – अमित कुमार

संवाददाता तिलौथू

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तिलौथू नगर इकाई का पूनर्गठन राधा शांता महाविद्यालय के सभागार में पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ ए पी सिंह की अध्यक्षता में हुआ। प्रीति कुमारी ने परिषद गीत गाया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सह मंत्री अमित कुमार सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ ए पी सिंह, विश्वविद्यालय संयोजक यश उपाध्याय, विभाग प्रमुख मोनू गिरी, जिला संयोजक अंकित पांडे, एनवाईके महानिदेशक प्रतिनिधि संजय तिवारी और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
नगर इकाई पुनर्गठन की घोषणा विश्वविद्यालय संयोजक यश उपाध्याय ने किया। डॉ विकास लाल को नगर अध्यक्ष, निशांत कुमार सिंह उर्फ मोनू को नगर मंत्री, नगर उपाध्यक्ष रमेश कुमार, सुखदेव कुमार, संजीव कुमार, नगर सह मंत्री रमेश भारद्वाज, दीपक कुमार, प्रभु कुमार, अंशु कुमार, नगर एसएफडी प्रमुख अनीष शुक्ला, कार्यालय मंत्री उत्कर्ष कुमार, नगर एसएफएस प्रमुख पंकज कुमार, नगर कला मंच प्रमुख सुजीत कुमार, मीडिया प्रभारी प्रीति कुमारी को बनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सह मंत्री अमित कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही छात्र हित राष्ट्र हित एवं समाज हित में कार्य करते आ रहा है। डॉ ए पी सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद व्यक्ति निर्माण की सबसे पाठशाला है सभी छात्र-छात्रा विद्यार्थी परिषद से जुड़कर राष्ट्रहित में अपना योगदान दें। विभाग प्रमुख मोनू गिरि, एनवाईके महानिदेशक प्रतिनिधि संजय तिवारी और जिला संयोजक अंकित पांडे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू मारकोनी, प्रभु कुमार, मोनू कुमार, भोला कुमार, जिया शुक्ला, प्रीति कुमारी, बादल कुमार, मनीष शुक्ला, मनीष कुमार, दीपक कुमार रमेश भारद्वाज, उत्कर्ष कुमार, श्रवण कुमार, गीता कुमारी सीता कुमारी, सीता कुमारी, गीता कुमारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

कार की धक्के से मोटरसाइकिल सवार एक की मौत एक घायल

ETV News 24

तीन दिवसीय स्वर्णिम भारत नवनिर्माण आघ्यात्मिक प्रदर्शनी एवं राजयोग मेडिटेशन शिविर का हुआ उद्घाटन

ETV News 24

शिक्षा विभाग तथा विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री

ETV News 24

Leave a Comment