ETV News 24
तिलौथूदेशरोहतास

किसानों की स्थिति को देखते हुए सब्जी उत्पादकों की कुंडली जल्द होगी सरकार के पास

दो माह में सब्जी उत्पादकों की सर्वे होगी शुरू

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

बिहार के दस जिलों के किसानों के सब्जी उत्पादकों की पूरी कुंडली सरकार के पास होगी। इसलिए इन किसानों की सर्वे शुरू कर दिया गया। कोरोना के कारण हुई देर के बाद उम्मीद है कि दो माह में यह काम पूरा कर लिए जाएगा। इसके बाद सरकार इन किसानों को अपनी योजना से जोड़ने की बाद अन्य योजना नई योजना बनाने पर भी विचार करेगी। सब्जी के खुद्रा विक्रेताओं को संगठित करने के साथ ही साथ सरकार सब्जी उत्पादकों को हर सुविधा देने की तैयारी कर रही है। इसलिए सरकार ने इन किसानों का डाटाबेस तैयार करने का काम शुरू कर दी है। कई योजनाओं पर तो काम शुरू भी कर दी गई है और अभी कई योजनाओं का सर्वे का इंतज़ार कर रही है। सरकार ने प्लान सर्वे करने के लिए जिस एजेंसी को दिया है, उसके अनुसार हर किसान का पता करना होगा। किसानों के बारे में पूरा डिटेल्स पता करना होगा कि कितने रुकबे में खेती करता है, क्या सब्जी की उत्पादक करता है, बीज कहा से लाता है, लागत पूंजी की वव्यस्था कैसे करता है, और बेचने के लिए मंडीयो में जाता है या बिचौलियों के हाथोंं उत्पाद बेचता है। पूरी जानकारी किसानों के बारे में लेना होगा तभी जाकर योजनाओं को सफलतापुर्वक् किया सकता है।

Related posts

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश

ETV News 24

आज होगा ग्राम पंचायत स्तर पर अग्नि आपदा से बचाव एवं सुझाव हेतु सेमिनार का आयोजन

ETV News 24

बुजुर्ग ब्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आशंका

ETV News 24

Leave a Comment