ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले कामरेड राम भरत सिंह के नेतृत्व में जीप जत्था करगहर पहुंचा

करगहर/रोहतास

किसान आंदोलन के समर्थन में पटना राजभवन मार्च को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले कामरेड राम भरत सिंह के नेतृत्व में जीप जत्था का करगहर पहुंचने पर करगहर विधानसभा के पूर्व सीपीआई प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं किसान नेता कामरेड श्री राम राय के नेतृत्व में फूल माला पहनाकर जत्था में शामिल क्रांतिकारी साथियों का क्रांतिकारी अभिनंदन किया गया किसान नेता कामरेड श्री राम राय की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा की गई सभा को कामरेड भोले शंकर जी कामरेड सत्तार अंसारी कामरेड एस के बर्मा कामरेड राम भरत सिंह जी कामरेड महेंद्र प्रसाद गुप्ता इत्यादि ने संबोधित किया वक्ताओं ने कहा बीजेपी सरकार तीन काला कृषि कानून लाकर किसानों को गुलाम बनाना चाहती है कॉर्पोरेट घरानों अंबानी अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए यह काला कानून लाया गया है जिसके चलते छोटी छोटी मंडिया समाप्त हो जाएंगी किसान अपने खेत में मजदूर बन जाएंगे एमएसपी समाप्त हो जाएगी जमाखोरी कालाबाजारी चरम सीमा पर पहुंच जाएगी महंगाई आसमान छूने लगेगी आम जनता को भी भारी कष्टो का सामना करना पड़ेगा इस कड़कड़ाती ठंड में अपने हक के लिए हमारे अन्नदाता आंदोलन पर डटे हैं जिसके चलते 34 किसानो को असमय शहीद होना पड़ा लेकिन भाजपा सरकार संवेदनहीन बनी हुई है और इनके जायज मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है हम किसानो के संघर्ष को कामयाबी तक पहुंचाने के लिए 29 दिसंबर 2020 को पटना में राजभवन मार्च का आह्वान किया गया है जिसमें तमाम किसान मजदूर छात्र नौजवानों से अपील करते है अधिक से अधिक संख्या में पटना पहुंचकर राजभवन मार्च को सफल बनाएं नुक्कड़ सभा में जग नारायण गुप्ता राम सुरेश बैठा ईल्ताफ अंसारी राजेश गुप्ता रमाशंकर सिंह यादव डिग्री सिंह यादव सतनारायण गुप्ता इत्यादि थे

Related posts

74वें गणतंत्र दिवस पर चकमेहसी थाना परिसर मैं थाना अध्यक्ष ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

ETV News 24

मतदाता जागरूकता अभियान /sveep को लेकर प्रखंड कार्यालय में समीक्षा एवम् आगे की रणनीति को लेकर बैठक की गई

ETV News 24

रोहतास में मर्डर, पति ने की पत्नी की हत्या

ETV News 24

Leave a Comment