ETV News 24
दिनाराबिहाररोहतास

23दिसंबंर को 181दिव्यांगो को मिलेगा उपकरण

ब्यूरो चीफ रोहतास

सासाराम
रोहतास जिला के दिनारा में भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनो को निःशुल्क सहायक उपकरणो के वितरण हेतु लगनेवाले शिविर को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। शिविर को केंन्द्रिय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे।
बीडीओ संजय कुमार दास ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 23
दिसंबर बुधवार को आठ बजे निर्धारित समय पर शिविर में कार्य शुरू कर दिया
जाएगा। आगे कहा कि बीते 9 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय पर सामाजिक न्याय
एवं अधिकारिता मंत्रालय के
तत्वावधान में एडिप योजना के तहत दिव्यांगों को निशुल्क सहायक उपकरण
उपलब्ध कराने के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें भारी
संख्या में दिव्यांगो की जांच कर दिवयांगता के आधार पर उनसे संबंधित
सहायक उपकरण की सूचि 181लोगो की तैयार की गई थी। उसी सूचि में शामिल लोगो को सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा

Related posts

एसपी के निर्देश पर कार्यवाई, 2 एकड़ में लगा गांजा का पौधा किया गया नष्ट

ETV News 24

खेल से सर्वांगीण विकास संभव-मुखिया

ETV News 24

अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का एक्साइज विभाग ने किया उद्भेदन

ETV News 24

Leave a Comment