ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का एक्साइज विभाग ने किया उद्भेदन

उपकरण सहित काफी मात्रा में मैंटेरियल बरामद

बिक्रमगंज । थाना क्षेत्र के मठिया गांव में एक्साइज विभाग द्वारा छापेमारी कर अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया । गुप्त सूचना पर पहुंची टीम को छापेमारी के दौरान उपकरण सहित भारी मात्रा में म
मैंटेरियल बरामद हुआ । सहायक उत्पाद आयुक्त तारिक महमूद ने बताया बताया कि गुप्त सूचना पर पहुंची टीम को छापेमारी के दौरान एक मकान में जो ललन सिंह का बताया जाता है, से एक पैकिंग मशीन,50 लीटर स्प्रिट,180 एमएल का 900 पीस खाली बोतल, 1200 पीस ढक्कन तथा अंग्रेजी शराब के 249 बोतल बरामद किया गया । परंतु धंधे में संलिप्त व्यक्ति भागने में सफल रहे। छापामारी दल में नितीन कुमार, जूही राज एवं सुशील कुमार शामिल थे । सबसे बड़ी बात है कि थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शराब का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा था और स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी । लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है । वहीं थाना क्षेत्र के मौरौना में 11 लीटर देसी शराब बरामद किया गया और धंधे में संलिप्त 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार होने वालों में विकास कुमार, रंजन यादव, सिकंदर पासवान एंड चंद्रमा सिंह शामिल है ।

Related posts

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के एमएसडब्ल्यू की अध्ययनरत छात्रा नंदिता रानी ने अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के कार्यों का गहन अध्ययन किया

ETV News 24

लगातार बढ़ रही ठंड गरीबों में नहीं बटे कम्बल

ETV News 24

लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने बेलछी गांव में रामधुनी यज्ञ का रिबन काटकर किया शुभारंभ

ETV News 24

Leave a Comment