ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

चौकीदार व दफदार संघ ने किया बैठक

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर –-बिहार राज्य दफदार व चौकीदार संघ के तत्वाधान में रविवार को करगहर थाना परिसर के स्थानीय शिव मंदिर में चौकीदार व दफादार का बैठक आयोजन किया गया ।जिस बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव राजेंद्र पासवान ने किया।बैठक में उपस्थित चौकीदार व दफादार राज्य सचिव डा०संत सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार चौकीदार की नियमावली 2019 में संसोधन कर पूर्ण की भांति जिलाधिकारी के अधीन रहने देने की मांग करते
हुए कहा की नियमावली 2019 से दफदार व चौकीदार का संकट बढ़ गया है। न तो
जिलाधिकारी अपना कर्मचारी मानते है। ना पुलिस अधीक्षक अपना कर्मचारी मानते
है। समय पर कोई करवाई नहीं हो रही है।साथ ही डा०संत सिंह ने बताया कि आठ दिसम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय का विरोध करते हुए उन्होंने कहा की जबतक बिहार सरकार गृह आरक्षी पत्रक 2918दिनाक २० मार्च २० के आलोक में दफदार चौकीदारों से डाक ड्यूटी,
बैंक ड्यूटी, कैदी स्कर्ट ड्यूटी, निजी निवास ड्यूटी बंद कराकर के बीच में ड्यूटी नहीं लगाई जाती है। शराबबंदी में विशेष दायित्व देना बेईमानी होगी। गुप्तनाथ सिंह, उमेश यादव,छोटु पासवान, विजय पासवान, अनुप पासवान, जयप्रकाश यादव,धनजी पासवान सहित करगहर थाना के सभी चौकीदार व दफादार उपस्थित थे।

Related posts

उजियारपुर प्रखंड में मत्स्यजीवी चुनाव गहमागहमी के साथ संपन्न, शर्मिला देवी बने मंत्री, 30 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड

ETV News 24

भाकपा माले ने 14 सूत्री मांगों को लेकर कई स्थानों पर किया धरना प्रदर्शन

ETV News 24

एटीएम पास में रहते भी जालसाजों ने 40 हजार रूपए की कर ली अवैध निकासी

ETV News 24

Leave a Comment