ETV News 24
देशपटनाबिहार

कोविड वायरस से बचाव हेतु शुरू हो रहे वैक्सीन प्रोग्राम

मसौढी से कुन्दन कुमार

कोविड वायरस से बचाव हेतु शुरू हो रहे वैक्सीन प्रोग्राम को सफलतापूर्वक संपन्न बनाने के लिए आज मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में “कोविड-19 वैक्सीनेशन टास्क फोर्स” कमिटी की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में डाॅ रामानुज सिंह, प्रखंड प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंजन कुमारी, भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी के इंचार्ज सह राधामाधव सेवा संस्थान के सचिव विश्वरंजन, मोहम्मद जहूर आलम (मौलवी साहब), मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, सिवेश कुमार, राहुल सर, मोहम्मद मसूद रजा, सरिता कुमारी, संजय केशरी, राहुल भारद्वाज, योग-प्रशिक्षक अमर कुमार, प्रमोद कुमार आदि शामिल हुए । इस कार्यक्रम में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिये गये की कोरोना वायरस से बचाव हेतु यह वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वॉलिंटियर्स तथा समाज में लोगों के बीच ज्यादा एक्टिव रहने वाले लोगों को दिये जायेंगे । इसके अंतर्गत चार तरह के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर चयन किये जायेंगे — साठ वर्ष से ऊपर के लोग, दस वर्ष से नीचे के बच्चे, गर्भवती नारी और किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग । जमीनी स्तर पर इस वैक्सिनेशन प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर मौजूद सभी दो सौ चौंसठ वार्डों तथा नगर परिषद मसौढी के छब्बीस वार्डों में प्रख॔ड विकास पदाधिकारी के सीधे देखरेख में कमिटी गठित कर उपरोक्त चार प्रकार के लोगों की सूची तैयार की जाएगी और उन्हें क्रमिक ढंग से टीकाकरण किये जायेंगे । प्रत्येक कमिटी में एक-एक शिक्षक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका होंगी जिन्हें विकास मित्र, आंगनवाड़ी प्रवेक्षिका भी सहयोग करेंगे । इसके साथ-साथ आम लोगों के सीधे संपर्क में रहने वाले व्यवसायी लोग, सभी सरकारी गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान, सभी कार्यालयों में कार्यरत लोग, सफाईकर्मी, भेण्डर्स, सब्जी वाले, सिविल डिफेंस के जवान, रेड क्राॅस वोल्युन्टियर्स, अन्य एक्टिव सोशल वर्कर्स, लीडर्स, मंदिर के पुजारी, मस्जिद के मौलवी आदि को भी प्राथमिकता देते हुए इनकी भी सूची तैयार की जायेगी ।।

Related posts

पिस्टल से केक काटकर मनाया ‘ब्रेकअप पार्टी’, दर्द भरे गाने की धुन पर अपने दोस्तों संग थिरकता रहा प्रेमी, वीडियो वायरल

ETV News 24

हजपुरवा पंचायत के वार्ड 17 से पिक अप की चोरी

ETV News 24

एएनएम के प्रशिक्षण को जा रही महिला को बस ने कुचला,मौके पर ही हुई मौत

ETV News 24

Leave a Comment