ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

सेड के अभाव में तिलौथू के मुख्य पथ पर आए दिन घंटो जाम रहता है

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड क्षेत्र में खुद के सेड और ज़मीन न् होने कारण लोग मजबुरन सडको के किनारे बिजनेस करते है और अपनी ज़िन्दगी को काटते हैं
किसी तरह से अपनी ज़िन्दगी के पहिया को बढ़ाने के लिए लोग दिन प्रतिदिन सडको के किनारे अपनी ठेले लगाकर् ठेले पर बिक्री करते है तो साथ ही साथ सडको को भी जाम करते है जिससे आने जाने वाले वाहानो के साथ पैदल यात्रियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिससे आए दिन दुर्घटना की आशंका बहुत ही तेजी गति से बढ़ती ही जा रही है इस पर पुलिस प्रशासन और बड़े बड़े अधिकारी लोग भी इस विषय पर मौन नज़र आते हैं सडको के किनारे बाजार लगाने वालोंं की इतनी दुर्गति की जाती है कि लोगों पर आए दिन संकट से कम नहीं होता है साथ ही साथ लोग आर्थिक संकटो के भी शिकार हो जाते हैं ये समस्या को हर दिन झेलते हुए अपनी ज़िन्दगी और घर परिवार के सभी सदस्यो की पालन पोषण को देखते हुए लोग मजबूरन इतने सारे दर दर की ठोकरे खाते हैं क्योकि की उनके पास इतने पैसे और इतना औदा नहीं होता है कि अपनी अवाज़् उठा सके और खुद के लिए लड़ सके क्योकि उनको उच्च कोटी के द्वारा धमका और डरा दिया जाता है कि लोगों को चुप रहना ही पड़ता है

Related posts

टूटी सड़क को लेकर ग्रामीणों का हल्ला बोल

ETV News 24

बाल विवाह एक समाजिक बुराई है – सुरेन्द्र कुमार

ETV News 24

प्रेम गौरव ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 94% अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया

ETV News 24

Leave a Comment