ETV News 24
देशबिहाररोहताससासाराम

16 से सियालदह अजमेर कैंसिल, नहीं चलेगी लुधियाना एक्सप्रेस

सासाराम संवाददाता अभिषेक सिंह

काेहरे के कारण यात्री सुरक्षा काे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनें के परिचालन के समय में कटाैती करने के साथ कई ट्रेनाें काे रद्द करने का निर्णय लिया है. इसमें रोहतास जिले डेहरी-ऑन-सोन एवं सासाराम स्टेशन से गुजरने वाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस और सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस शामिल हैंगंगा सतलज एक्सप्रेस 17 दिसंबर से प्रत्येक गुरुवार को धनबाद से और प्रत्येक शनिवार को फिरोजपुर से 30 जनवरी तक नहीं चलेगी सियालदह अजमेर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 02 8 7// 88 आप एवं डाउन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है रंग के दिनों में पहले से कुल कराए गए टिकट का यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा प्रतिदिन चलने वाली अजमेर सियालदह हैं स्पेशल ट्रेन को अजमेर से 16 दिसंबर से 21 जनवरी तक और सियालदह से 17 दिसंबर से 1 फरवरी तक रद्द किया है पश्चिम बंगाल झारखंड और मध्य बिहार के जी ले गया नवादा शेखपुरा जहानाबाद औरंगाबाद और दरअसल रोना के कारण लॉकडाउन में सियालदह अजमेर स्पेशल ट्रेन का परिचालन काफी दिनों तक बंद रहा था उसके बाद कुछ महीनों से सियालदह अजमेर स्पेशल ट्रेन को पूजा स्पेशल ग्रुप में चलाया जा रहा था स्पेशल को रद्द कर दिए जाने के बाद अब रोहतास से अजमेर जाने के लिए एक भी नहीं रहेगी इसके अलावा यूपी होते हुए राजस्थान जाने वाली एक ट्रेन जोधपुर स्पेशल है उस से जयपुर तक यात्री जा सकते हैं अजमेर जाने वाले यात्रियों को यात्रा स्पेशल ट्रेन को रद्द होने से समस्या से दो-चार होना पड़ेगा हावड़ा जोधपुर स्पेशल ट्रेन यात्रियों की दबाव काफी बढ़ जाएगा इस ट्रेन में एसी कोच और सेकंड क्लास की सभी सीटें भरी रहती है ट्रेन में नो रूम और वेटिंग वालों की कतार ज्यादा होती है इन तारीखों को नहीं चलेगी लुधियाना एक्सप्रेस ऑफ गंगा सतलज एक्सप्रेस सासाराम तथा टिहरी से अट्ठारह 25 दिसंबर और 18 15 22 तथा 29 जनवरी गाउन गंगा सतलज एक्सप्रेस सासाराम तथा डेहरी से 20 और 27 दिसंबर और 3 अगस्त 24 और 1 फरवरी तक नहीं चलाई जाएगी

Related posts

महाप्रबंधक ने गढ़मा पैक्स, रुरल हाट तथा मिथिला ग्राम नाबार्ड रुलर मार्ट का निरीक्षण किया

ETV News 24

रहुवा पंचायत के वोटर वोट करेंगे लेकिन फैसला ऊपर वाला करेगा

ETV News 24

कल्याणपुर विभिन्न गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना व सड़क दुर्घटना सहित मारपीट में आठ जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment