ETV News 24
देशनौहट्टाबिहाररोहतास

बान्दू में किसान चौपाल कार्यक्रम हुआ

नौहट्टा संवाददाता

प्रखण्ड क्षेत्र में तेजी से चल रहे खेती बाड़ी के कार्य को देखते हुए रविवार को राजकीय मध्य विद्यालय बान्दू के परिसर में वृहद किसान चौपाल बीटीएम रोहित कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में नोडल कृषि समन्वयक ने किसानों से कहा कि खेतो में पराली नही जलाए,मिट्टी का जांच कराए,क्षिति करण आदि कराए।कार्यक्रम में निजी नलकूप शताब्दी योजना,पीएम किसान योजना पर विशेष जोर दिया गया।बीटीएम द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम में एफआईजी का ग्रुप निर्माण करना,बागवानी,पाठशाला,किसानों का यात्रा भर्मण आदि शामिल है।
आत्मा अध्यक्ष विजय बहादुर ने ई किसान भवन के दुर्दशा पर चर्चा किया।चौपाल में बीडीसी जनेश्वर प्रसाद,किसान प्रभात पांडे,रामराज पांडे,नीरज कौशिक,ददन मेहता,काशी राम,अलीमुद्दीन अंसारी,पपु पांडे आदि थे।

Related posts

जगह-जगह शिवालय में जलाभिषेक

ETV News 24

जिलास्तरीय कबड्डी खिलाड़ी चयन का हुआ आयोजन

ETV News 24

समस्तीपुर का 25 हजार का इनामी शराब धंधेबाज मंजय लाल गिरफ्तार, अन्तर जिला अन्तर्गत लूट, डकैती, शराब के दर्जन भर से अधिक कांडों में थी तलाश

ETV News 24

Leave a Comment