ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

तिलौथू में लॉटरी का धंधा फलता फूलता नजर आ रहा है प्रशासन बनी मुख दर्शक

तिलौथू संवाददाता प्रीति कुमारी

तिलौथू में लॉटरी के धंधा में बहुत ही तेजी आ गई है। तिलौथू के मुख्य बाजार में लॉटरी के धंधे करने वाले को पुलिस का कोई खौप नहीं है वह बाजारों में खुले आम लॉटरी का धंधा कर रहे हैं जो शायद पुलिस प्रशासन को भी नहीं सुचना है
लॉटरी के धंधे बाज़ आज तिलौथू के हर एक चौक चौराहे पर पूरी तरह से सारे आम धंधे को कामयाब बनाने में सफल हो रहे हैं जिस पर न् ही पुलिस प्रशासन की कोई नज़र न् ही कोई कारवाई हो रही है। यही कारण है कि कोई भी किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लेने से लॉटरी के माफियों का साहस और भी बढ़ता ही जा रहा है जो लोगों के खुशिया छीन ले रहा है
अवैध लॉटरी के धंधे से आज सैकड़ो लोगो के घर बर्बाद हो रहे हैं। इसमें बहुत सारे नौजवान भी शामिल है जो हर दिन एक हज़ार अंक लिखकर उससे दुगुना कमाने का जरिया बना लिए है
अगर पुलिस इसकी गहन्ता से जाचं करें तो न् जाने उसमें कितने सारे कई सफेदपोशौ का चेहरा बेनक़ाब होगा। आज सैकड़ो लोग घरो से ज़्यादा पैसे कामने के लिए अपने घरो से माँ बाप से छिपा कर और झूठ के सहारे सब गवा देते हैं। ये लॉटरी तो मानो जैसे कमाने का एक बिजनेस बन गया हो
आज तिलौथू के कई जगहों पर खेला जा रहा है जैसे:- तिलौथू उत्तर पट्टी, सरैया शिव घाट इत्यादि जगहों पर भी जहां पुलिस नहीं पहुँच सकती है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं है जब लॉटरी माफियों के हाथोंं लोग बिकना भी शुरू हो जाएँगे। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि इस जल्द से जल्द एक्शन लेने की सख्त जरुरत है

Related posts

कल्याणपुर:राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा 30 प्रवाषि को प्रक्षिशित किया जा रहा है

ETV News 24

करगहर में लगा नाईट कर्फ्यू

ETV News 24

भोजपुर के मुख्य सड़क हादसे को देता निमंत्रण

ETV News 24

Leave a Comment