ETV News 24
देशबिहाररोहताससासाराम

विश्व मिट्टी संरक्षण दिवस पर पौधरोपण एवं प्रभात फेरी आयोजित

ब्यूरो चीफ रोहतास

सासाराम
रोहतास स्थानीय 42 बिहार एन सी सी बटालियन द्वारा विश्व मिट्टी संरक्षण दिवस के अवसर पर पौधारोपण एवं प्रभातफेरी कर दस दिवसीय स्वच्छता अभियान शुरू किया।स्वच्छता अभियान का उद्घाटन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल (डॉ) बलदेव सिंह चौधरी के द्वारा प्रारम्भ किया गया तथा उसके उपरांत कैडेट्स एवं पी आई स्टाफ ने भी पौधारोपण किया।पौधारोपण के पश्चात कैडेट्स ने हाथ के स्वच्छता की महत्ता पर प्रकाश डालने वाली तख्तियां लेकर प्रभातफेरी निकली जो शहर के कई भागों से गुजरते हुए प्रखंड कार्यालय पर पहुंची,जहां मिट्टी संरक्षण एवं पौधारोपण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कर्नल डॉ बलदेव सिंह चौधरी ने कैडेट्स को बताया कि धरतीमाता के प्रति जब भी जिम्मेदारी मिले बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिये।उन्होंने कहा कि इसके प्रति सभी की जिम्मेवारी बनती है कि मिट्टी संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति सजग रहें।इस कार्यक्रम में 42वीं बिहार बटालियन एन सी सी के पचास से ज्यादा कैडेट्स , एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर्स एवं पी आई स्टाफ शामिल हुए।यह अभियान पंद्रह दिसम्बर तक जारी रहेगा।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एन सी सी से संबद्ध रोहतास एवं कैमूर के संस्थानों के कैडेट्स एवं एन सी सी अधिकारी कृतसंकल्पित एवं प्रतिबद्ध हैं

Related posts

बिहार के पांच जिलों में बनेंगे छह आरओबी, 391 करोड़ रुपये की मंजूरी

ETV News 24

SP, मनोज कुमार ने अंतरजिला लुटेरे गिरोह का किया पर्दाफाश

ETV News 24

विधायक ने किया हज़रत जलालउद्दीन पीर बाबा के मजार पर चादर पोशी, मांगी अमन व शांति के लिए दुआ

ETV News 24

Leave a Comment