ETV News 24
डेहरीदेशबिहाररोहतास

अतिक्रमण से त्राहिमाम करता सड़क

डेहरी ऑन सोन संवाददाता पुष्पा कुमारी

रोहतास के डेहरी शहर के मुख्य बाजार की सड़क अतिक्रमण के कारण कराह रही हैं सड़क पर लगने वाली जाम से आमलोग परेशान हैं। वहीं, आमलोगों की परेशानियों से अनुमंडल प्रशासन और नहीं पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को कुछ लेना देना है। अंबेडकर स्मृति स्मारक से लेकर कर्पूरी ठाकुर स्मारक परिसर तक पथ निर्माण विभाग की सड़क पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा एवं निर्माण कर लिया गया है। इससे सड़कें संकीर्ण हो गई हैं। पथ निर्माण विभाग की सड़क की भूमि पर दुकानदारों द्वारा निर्माण किया गया है। अपनी दुकान सड़क पर ही लगाते हैं, जिससे सड़क संकरी रहती है
अनुमंडल प्रशासन द्वारा सड़कों पर लगने वाली दुकानों को हटाने का यदा-कदा प्रयास किया जाता है। पथ निर्माण विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। यहां तक कि पथ निर्माण विभाग वर्षों से अपनी सड़क की भूमि की पैमाइश करके उसे चिन्हित तक नहीं किया है। इससे स्पष्ट हो सके कि सड़क की भूमि पर कौन-कौन से लोग और कितना कब्जा करके निर्माण किया है

Related posts

प्रधानमंत्री जी का पत्र वितरण किया

ETV News 24

दिनदहाड़े स्टेट बैंक में लूट की कोशिश, चाकू मार स्टाफ को किया घायल,एक अपराधी गिरफ्तार

ETV News 24

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत दूसरा घायल

ETV News 24

Leave a Comment