ETV News 24
देशबिहारमधुबनी

कमला जीविका ग्राम संगठन बरही के द्वारा सरसो तेल का वितरण किया गया

बादल हुसैन
मधुबनी जयनगर प्रखंड के बरही गांव में गुरुवार को कमला जीविका ग्राम संगठन के तत्वावधान में स्वयं सहायता समूह को सरसो तेल का वितरण किया गया।C M अनुपम कुमारी ने बताया कि जीविका दीदीयो F S C ,तहत 80 दिदीयों के बीच 400 लीटर सरसों का तेल बाटा गया। C M,ने बताया 400 लीटर पैकेज का वितरण के लिए कुल 50 हजार रुपये का राशि आवंटन किया गया था।सचिव सीमा देवी ने बताया इस तेल में विटामिन ए और डी का मिश्रण होता है।अध्यक्ष गात्री साह, B K कृष्ण कुमार भारती,इंद्रा जीवीका C L E, के अध्यक्ष सोनिता देवी,के अनुसार 5 वर्ष से कम आयु के 88 प्रतिशत बच्चों को विटामिन ए की कमी से पीडित है।इस तेल से बच्चों को विटामिन ए और डी मिलेगा।इससे बच्चों का शरीरिक और मानसिक विकास बेहतर ढंग से हो सकेगा।कुपोषण भी दूर होगा।इस दौरान समूह के दीदीयों ने बताया कि अब हम लोगो को खाने पीने की समग्री खरीदने के लिये कही इधर उधर नही भटकना पडेगा क्योकि सारा सामान समूह के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।उनहोंने अन्य महिलाओं को भी जागरुक करते हुये कहा कि अन्य महिलायें भी स्वय सहाता समूह में जुडकर इस का लाभ उचित रेट पर ले सकते है,इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

Related posts

इनौस-माले नेता आसिफ होदा पर झूठा मुकदमा कर जेल भेजवाने वाले जेई के खिलाफ होगा आंदोलन- बंदना सिंह

ETV News 24

अपने घर के बुजुर्गों से करें टीकाकारण की शुरुआत

ETV News 24

राजपुर पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान

ETV News 24

Leave a Comment