ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतास

तेजस्वी बोले-युवा अब जोश में ही नही होश में भी है ,उसे सुनहरा भविष्य चाहिए

करगहर में तेजस्वी यादव ने किया जनसभा को संबोधित

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर —-करगहर 209 विधानसभा क्षेत्र के जगजीवन राम स्टेडियम करगहर में बुधवार को तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित के दौरान महागठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी संतोष कुमार मिश्रा के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि युवा अब जोश में ही नही होश में भी हैं.युवाओं का यह उत्साह ,जुनून ,प्यार और समर्थन बताता है कि उसे विकास, शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार ,नौकरी और सुनहरा भविष्य चाहिए,। इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। क्योंकि वर्तमान सरकार के कार्यों से लोगों में असंतोष है।उन्होंने 10 लाख लोगों के नौकरी के वादा को दोहराते हुए कहा कि प्रथम कैबिनेट की बैठक में ही बिहार के 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करेंगे।साथ ही युवाओं से कहा कि आपलोगों को नौकरी के लिए आवेदन फार्म जमा करते है उसका पैसा लगाता है फिर भी नौकरी नही लगती है.लेकिन मेरी सरकार बनने पर फीस माफ करेंगे।साथ उन्होंने दावा किया कि राज्य में लाखों पद खाली पडे़ है और लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई पहल नही की।हमारी सरकार बनती है तो सभी नियोजित शिक्षकों को वेतमान करेंगे,आशा ,जीविका दीदीयों को नियमित करेंगे। वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 50 वर्षों में सरकारी कर्मचारी को हटाने का फैसला जो लिया गया है, उसे निरस्त किया जाएगा। उन्होंने सभी जाति, सभी धर्म एवं संप्रदाय के लोगों को एकजुट होकर वर्तमान सरकार के विपक्ष में तथा अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की, और कहा कि वर्तमान सरकार आज हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। यहां बेरोजगारी के साथ-साथ भ्रष्टाचार, अपहरण, बलात्कार, चरम सीमा पर है। साथ ही जो वर्तमान सरकार का चुनाव चिन्ह तीर है, वह तीर शोषित, वंचित, गरीबों नौजवानों, मजदूरों के सीने को पार कर रही है। इसी कारण से बिहार का विकास रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार लालटेन पर तंज कसते हुए कहा है कि आज लालटेन का जमाना नहीं है, तो मैं भी कहता हूं कि आज तीर का जमाना भी खत्म हो चुका। आज जमाना मिसाइल का है, लेकिन इतना अवश्य कह रहा हूं कि लालटेन ही बिहार के विकास को आगे ले जाने में सक्षम होगी। यदि हमारी सरकार बनती है तो, सभी जाति धर्म और संप्रदाय के लोगों को एक साथ लेकर, बिहार के विकास में चार चांद लगाने का काम करेंगे। उन्होंने अपने 20मिनट जनसंवाद के दौरान वर्तमान प्रत्याशी संतोष मिश्रा के समर्थन मांगते हुए कहा कि,वर्तमान प्रत्याशी ही जीत कर हमें मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे। इसलिए सभी लोग एकजुट होकर इन्हें बहुमत देने का काम करें।

Related posts

रोहतास के गोडारी में पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की कर दी निर्मम हत्या ,पुलिस ने सास,ससुर और पति को किया गिरफ्तार

ETV News 24

पूरे बिहार को नीतीश कुमार ने मजदूर और अनपढ़ बना दिया: प्रशांत किशोर

ETV News 24

एन सी सी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी हुए पुरस्कृत

ETV News 24

Leave a Comment