ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

कस्वा करहल पहुँचे एडीजी जोन आगरा , मिशन शक्ति के तहत महिलाओं छात्राओं को किया जागरूक

जिला मैनपुरी यूपी
रिपोर्टर रामकिशोर वर्मा

प्रदेश व्यापी अभियान “मिशन शक्ति” का जनपद मैनपुरी मे भी नया आगाज दिखा जनपद मैनपुरी के कस्वा करहल पहुँचे एडीजी अजय आनन्द आगरा जोन ने महिलाओं व छात्राओं को जागरूक किया*
उन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं छात्राओं को सम्बोधित करते कहा कि “*आप लोगों को जुर्म और ज़्यादती सहने की ज़रूरत नहीं हैं। आप 112 या 1090 पर कॉल करके तत्काल अपनी बात रखें; आपकी तुरंत मदद के लिए पुलिस आपके द्वार खड़ी मिलेगी कार्यक्रम के दौरान मैनपुरी एसपी अजय कुमार ने नारी सुरक्षा व सम्मान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही व्यबस्थाओ की जानकारी दी मुहैया कराई गई हैं महिलाओं व छात्राओ की जागरूकता जाँचने के लिए उनसे कुछ सवाल भी किए सटीक व सार्थक जवाब देने वाली कुल 9 महिलाओं / छात्राओं को एक-एक हज़ार रूपए का नक़द ईनाम भी एडीजी अजय आनन्द जी के द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान एडीजी आगरा ज़ोन श्री अजय आनन्द के अलावा एसपी मैनपुरी अजय कुमार, एडिशनल एसपी मैनपुरी मधुवन कुमार सिंह, एसडीएम करहल रतन वर्मा, सीओ करहल अशोक कुमार, सीओ सिटी अभय नारायण राय, महिला थाना प्रभारी एकता सिंह, थाना प्रभारी कुर्रा रमाकर यादव, यातायात प्रभारी देवेन्द्र शंकर पाण्डेय व प्रतिसार निरीक्षक राजीव राय मौजूद रहे।

Related posts

कस्वा करहल मे श्रद्धा भाब से मनाई गयी पूर्व विधायक चौ० नथ्थू सिह यादव की 35 वीं पुण्यतिथि

ETV News 24

अधर्म का नाश के लिये अबतरित होते हैं भगबान

ETV News 24

चिकित्सक अनुज गोयल ने पत्रकार से की बदसुलूकी

ETV News 24

Leave a Comment