ETV News 24
देशबिहारमधुबनी

निर्दलीय चुनाव लड़गें डा0 एपी सिंह भाजपा कार्यकर्ता में बनी सहमति

बादल हुसैन
जिनके कारण खजौली विधानसभा सीट भाजपा के पूर्व विधायक के खाते में गई है हम उनकों सबक जरुर सिखाएंगे,उक्तत बाते भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा एक बैठक में वक्ताओ ने कहा।आप को बताते चले की
जयनगर ,सूडी विवाह भवन सभागार में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओ व स्थानिय नेताओ कि एक महत्पूर्ण बैडक संपन्न हुई।बजभूषण सिंह के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दर्जनो भाजपा व लोजपा के कार्यकर्ताओ व नेताओ शामिल हुये।और अपने अपने विचार रखे।भारतीय जनता पार्टी के नाराज कार्यकर्ता व नेताओ ने कहा की हम लोगों ने खजौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक अरुण शंकर प्रसाद के अलावा अन्य 5 नेता के सूची में से किसी एक को खजौली विधानसभा से टिकट देने की मांग रखी थी ,लेकिन ऐसा नही हुआ और हम सब की बातो का अनसुना कर दिया।जिससे हम समी ने अपना विकल्प चुनते हुए जयनगर के प्रतिष्ठ डा एपी सिंह के खजौली विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी के रुप चुनाव लड़ने पर सहमति बनी ।इस अवसर पर लोगो ने सोशल डिस्टेंस के साथ डा0 एपी सिंह को फूल माला से शानदार स्वागत किया।और संकल्प लिया कि आने वाले 3 तारीख को एक एक वोट डा0 एपी सिंह को देगें और जिताकर विजय बनाएगें इस मौके पर रामदास हजरा,पुरुषोतम गुप्ता,सुधिर खर्गा,रोहीत नारायण,दिनेश कुमार,गनेश पासवान,सूर्जनाथ महासेठ,सुर्जदेव यादव सहित अन्य भाजपा और लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

नशीली दवा देकर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म

ETV News 24

मॉर्डन ग्लोबल स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन

ETV News 24

दुग्ध विक्रेता संघ एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ ने हत्या की किया घोर निंदा, पांच लाख रुपए मुआवजा देने की किया मांग

ETV News 24

Leave a Comment