ETV News 24
चेनारीदेशबिहाररोहतास

चेनारी के जदयू विधायक ललन पासवान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

विधानसभा चुनाव के लिए चेनारी से जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार विधायक ललन पासवान ने बुधवार(7अक्टूबर 2020)को अपना नामांकन दाखिल किया,जदयू विधायक ललन पासवान ने कलेक्टेट में निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया।इस दौरान के कलेक्टट के आपपास जबरजस्त सुरक्षा व्यवस्था रही, जगह-जगह बैरीकेडिंग कर भीड़ को कम्पाउंड के बाहर ही रखा गया।जिले में विधानसभा का चुनाव पहले चरण में ही रखा गया है।यहाँ दो अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक नामांकन के लिए लोंगो को वक्त दिया गया है।जिले में विधानसभा सीटों के लिए नामांकन के लिए बने कोर्ट पर रिटर्निंग ऑफिसर उम्मीदवारों के आने का इंतजार करते रहे।
बुधवार को चेनारी विधानसभा सीट के लिए जदयू से ललन पासवान ने नामांकन दाखिल किया।पार्टी जिलाध्यक्ष नगेन्द्र चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी समेत करीब दो दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ पहुँच कर नामांकन किया।कई समर्थक उनके पहले से ही नामांकन स्थल पर उनकी हौसला उपजाई के लिए पहुँच चुके थे।

Related posts

जन्मदिन, मुंडन, शादी या शादी के सालगिरह पर क्यों देते हैं हरित उपहार : जानिए ट्रीबॉय कन्हैया से

ETV News 24

छठ घाट की सफाई नहीं होने से जनता नाराज

ETV News 24

आस वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा पीरियड या मासिक के प्रति लापरवाही आज भी दूर दराज इलाकों में व्याप्त है

ETV News 24

Leave a Comment