ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

एमवे पास मोहम्मद इमाम गजाली ने लोजपा का पहला सिम्बल लेकर किया पर्चा दाखिल हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं रहे मौजूद

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस एवं संक्रमण बीमारी से बचते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग को अनुपालन करते हुए लोजपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद इमाम गजाली ने कहां की नीतीश कुमार की सरकार में 15 सालों में अभी तक कहीं नहीं हुआ विकास हम पर एक बार विश्वास कर आम जनता मालिकों से आशा विश्वास के साथ कहता हूं की टाउन की तरह गांव बनाने का मुझे सपना है बेरोजगारों को रोजगार किसानों के खेत तक पानी मैं पूरा कर के रहूंगा गौरतलब है कि प्रत्याशियों में सबसे शिक्षित अनुभवी एमवे पास प्रत्याशियों के रूप में पर्चा दाखिल किया इमाम गजाली एवं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के चुनाव को लेकर शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्रों के लिए बुधवार को काफी संख्या में उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से राजद के वरिष्ठ नेता विजय सम्राट प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया एवं जन जन पार्टी से दिलीप महतो लोजपा के कर्मठ उम्मीदवार मोहम्मद ईमाम गजाली जबकि रिंकू देवी निर्दलीय के तौर पर नामांकन किया जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से जदयू कर्मठ उम्मीदवार सुरदर्श कुमार कांग्रेस से गजानन शाही और निर्दलीय से राजेन्द्र प्रसाद ने पर्चा दाखिल किया।वही इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेन्स का पालन जिला प्रशासन द्वारा कड़ाई से पालन किया गया।लेकिन उम्मीदबारो समर्थकों द्वार सोशल डिस्टेंस के अनुपालन की गयी।वही पत्रकारों के सबाल पर शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से राजद के वरिष्ठ नेता विजय सम्राट उम्मीदवार ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने में पहली प्राथमिकता है जबकि अन्य प्रत्याशियों ने विकास की बात कहकर चुनाव जीतने की बात कही। बही बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार गजानंद शाही ने कहा कि 5 सालों में बिकास रुक गया है उन्होंने कहा कि जीत के बाद पहली प्राथमिकता विकास होने की बात कही।वही जदयू उम्मीदबार सुर्दशन कुमार ने कहा कि 5 वर्षो तक जनता की सेवा के साथ विकास किया हु इस बार भी जनता के लिए काम करूंगा

Related posts

जल, जंगल व जीवों की रक्षा कर प्रकृति को बचाना हम सबकी सामूहिक जवाबदेही

ETV News 24

उप मेयर रामबालक पासवान का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया किया गया

ETV News 24

बिरसिंहपुर के विकास की योजनाओं का जायजा अपर समाहर्ता ने लिया स्वास्थ्य उप केंद्र लंबे अरसे से बंद खोलें अपर समाहर्ता विफिरे, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी समस्तीपुर को दो कार्यरत एएनएम लंबे अरसे से अनुपस्थित रहने को ले कार्रवाई करने का निर्देश दिया

ETV News 24

Leave a Comment