ETV News 24
उत्तर प्रदेशसीतापुर

राहगीरों और मवेशियों के लिए मुसीबत बना गंदगी से पटा नाला

मछरेहटा / सीतापुर । विकास खंड मुख्यालय की बाउन्ड्रीवाल से लगा हुआ नाला गंदगी का पर्याय बन चुका है । मछरेहटा से जलालपुर जाने वाले मार्ग पर ही मछरेहटा ब्लाक मुख्यालय है । ब्लाक होने के कारण स्वाभाविक रूप से लोगो की अच्छी खासी भीड़ रहती है । मौरंग सरिया सीमेंट के दुकानदारो ने सड़क के दोनो किनारे पर अपने सामान का अच्छा खासा जमावड़ा लगा रखा है जिसके कारण ब्लाक के सामने अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है ऊपर से बाउन्ड्रीवाल से लगा हुआ नाला मवेशियों के लिए बहुत खतरनाक साबित हो रहा है । जबसे इस नाले का निर्माण हुआ तबसे इसकी सफाई नही करवाई गई जिससे यह पूरी तरह से चोक हो गया है नाले के ऊपर पत्थर न पड़े होने और घास-फूस उगने के कारण रात के समय चलने वाले वाहनो के लिए यह जानलेवा साबित हो रहा है । पड़ोस के रहने वाले संतोष शुक्ला संजय विवेक मिथलेश दीपक इत्यादि लोगो ने बताया कि कभी-कभी रात के समय मवेशी इस नाले मे गिर जाते हैं तो मानवता के नाते उन्हे निकालना पड़ता है । इस समय ब्लाक के गेट निर्माण का कार्य हो रहा है यदि साथ-साथ नाले पर भी पत्थर डालने की व्यवस्था हो जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है । इस सम्बन्ध मे जब खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गेट निर्माण के साथ ही प्राथमिकता के आधार पर नाले की सफाई करवाकर उस पर पत्थर डलवाया जायेगा और सड़क के किनारे इण्टरलाकिग भी करवाने की व्यवस्था होगी ।

Related posts

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम को 30% कम करने का लिया गया निर्णय

ETV News 24

ETV News 24

बोलेरो पलटने से हुआ हादसा ,एक व्यक्ति की मौके पर हुईमौत 3 घायल

ETV News 24

Leave a Comment