ETV News 24
देशबिहाररोहताससासाराम

ऑल इंडिया रेलवे शु शाईन वर्क्स युनियन ने की बैठक

रोहतास जिला (सासाराम) के काली स्थान परिसर के समक्ष ऑल इंडिया रेलवे शु शाईन वर्क्स युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,संस्थापक सासाराम लोकसभा पूर्व प्रत्याशी सह रालोसपा बुध्दिजीवी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव रामएकबाल राम ने सैकडो बंधुआ मजदूरी के साथ बैठक की उन सभी बंधुआ मजदूर समस्या को दुख- दर्द सूनते और देखते हुए रामएकबाल राम जी ने कहा की भारत को 73 वर्ष हो गए स्वतंत्र हुए फिर भी भारत देश मे आज भी मजदूरों को बंधुआ मजदूर बनाया जा रहा है,आज भी रोहतास जिला के अनेको गाव के लोग आदिमानव की तरह जीवन जी रहे है, बिजली, पानी, सड़क,स्वास्थ्य,शिक्षा,आवास व रोजगार सहित कई समस्याओं से आज भी लोग जूझ रहे है, हमारे रोहतास जिला के अनेको गरीब,बेरोजगार मजदूर रोजी-रोटी की तलास मे सासाराम और शहर की और भटकते रहते है। उनके पास रहने और खाने के लिए उनके पास पर्याप्त इंतजाम है।वह किसी तरह अपने और अपने परिवार के साथ चोखा और चावल खाकर जीवन यापन कर रहे है। उनके बच्चे शिक्षा से कौसो दूर है। बंधूआ मजदूरों की समस्या कोई नही सून रहा है ना कोई देख रहा है ,सरकार रोजगार करने वालों को भी बेरोजगार बना रही है रेल्वे,BSNL व अनेको सरकारी संस्थाओ को बेच रही है निजीकरण कर रही है, चाहे केन्द्र सरकार हो या बिहार सरकार, सरकार को सिर्फ गरीबों के वोट की जरूरत होती है, सरकार सिर्फ गरीबों के साथ खिलवाड़ कर रही है, सरकार बड़े- बड़े वादे करती है मगर वह सभी वादे और योजना सिर्फ फाईलों मे सिमट कर रह जाती है, हमने रोहतास जिला के सभी प्रखडो के सभी गाँव मे जाकर देखा है चाहे वह गरीब किसान, मनरेगा कार्ड धारक,विकलांग,विधवा,ग्राम रक्षा दल या गर्भवती महिला हालत बहुत खराब है, बिहार सरकार रोहतात जिला के सभी बंधुआ मजदूरों को जल्द से जल्द रोज़गार दे। उनके परिवारो के मुफ्त ईलाज कराने की सुविधा दे। हम और हमारे रोहतास जिला हजारो बंधुआ मजदूरों के साथ दिनांक 26-09-2020 दिन शनिवार को जिला अधिकारी कार्यालय अपनी मागो को लेकर धरना प्रदर्शन करेगे,बैठक मे संजय शर्मा, दीपक कुमार, जितेन्द शाह, संतोष पासवान, राजू राम, सलमान सेख, सिन्टु पासवान,राजमुनी राम, अशोक कुमारआदि।

Related posts

शोक सभा का आयोजन

ETV News 24

पटना से सटे पुनपुन में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही 30 घंटे बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गई

ETV News 24

पांच प्रखंडों में सूक्ष्म सिचाई योजना से लहलहाएंगे खेत

ETV News 24

Leave a Comment