ETV News 24
देशबिहारसहरसा

दो करोड़ साठ लाख चौहत्तर हजार की लागत से बनाए गए जय प्रकाश उद्यान का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतश कुमार ने किया उद्यघाटन

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सहरसा

दो करोड़ साठ लाख चौहत्तर हजार की लागत से सहरसा में बनाए गए जय प्रकाश उद्यान का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतश कुमार ने आज उद्यघाटन किया।इस दौरान वन संरक्षक कुमारा सामी,वन प्रमंडल पदाधिकारी शशि भूषण झा,वन क्षेत्र पदाधिकारी ललितेश कुमार झा,फोरेस्टर रामउदार चौदरी सहित कई पदाधिकारीगण ने शिलापट का अनावरण किया।इस जयप्रकाश उद्यान में मॉर्निंग वॉक तथा इवनिंग वॉक के लिए उनतीस सौ फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा पाथवे बनाया गया है।वही 3 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों के मनोरंजन हेतु मल्टीप्ले स्टेशन झूला स्लाइडर चक्कर शीशा आदि बनाया गया है इसके लिए जयप्रकाश उद्यान की ओर से शुल्क भी निर्धारित की गई है।इसके साथ ही पेयजल तथा महिला पुरुष शौचालय योगा प्लेटफार्म विश्राम सेड एवं बैठने की व्यवस्था की गई है।वैश्विक महामारी को देखते हुए पहला शिफ्ट साढ़े पांच बजे सुबह से लेकर साढ़े ग्यारह बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शाम सात बजे तक जिला वासी इसका लाभ ले सकेंगे।वहीं बगैर मास्क पहने हुए लोगों के प्रवेश पर रोक लगा गया है।

Related posts

जदयू द्वारा सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाली गई

ETV News 24

नौबतपुर लख ब्लॉक में शॉर्ट पिच नाईट क्रिकेट टूनामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे बिक्रम के पूर्व विधायक अनिल शर्मा

ETV News 24

भूमि संबंधित चार में से दो विवादों का हुआ निपटारा

ETV News 24

Leave a Comment