ETV News 24
देशबिहारसुपौल

एक तरफ विकास की गंगा बह रही है तो वहीं दूसरी तरफ विकास से वंचित है महादलित टोला

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपट्टी पंचायत के सरदाही टोला वार्ड नं0 11,की है।
ग्रामीणों ने बताया की कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक हमलोग विकास से वंचित हैं।
पंचायत में सभी जगहों का सड़क निर्माण कार्य चल रहा है।
लेकिन हजारों की संख्या में बसे महादलित टोला आज भी विकास के नाम से वंचित है।
हजारों की संख्या में रह रहे महादलित बस्ती के लोग आज भी विकास से वंचित है।
थोड़ी सी वारिस क्या होती सड़क पर पानी लग जाने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
कई दशक बीत जाने के बाद भी गाँव में आज भी विकास के नाम पर जस का तस बनी हुई है।
यहां महिला, पुरूष, बूढ़े, बच्चे,को आज भी डर लगा रहता है की सड़क पर चलने के बाद लगे हुए पानी कीचड़ में गिरने का डर बना रहता है।
कई बार दुर्घटना होते होते बच जाता है।
लगातार हो रहे वर्षा के कारण पानी एवं कीचड़ का जमावड़ा लगा रहता है।
पानी का जमवाड़ा लगा रहने से बीमारी फैलने का भी डर बना रहता है।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू का बह रही विकास की गंगा कबतक चल कर महादलित टोला पहुँचती है।

Related posts

शहरवासियों को मार्च से मिलेगा हर घर नल का जल

ETV News 24

हसनपुर प्रमुख पर अविश्वास को लेकर विशेष बैठक बुलाने हेतु पंचायत समिति सदस्यों ने दिया आवेदन

ETV News 24

दलित-गरीबों के हक-अधिकार,भूमि- आवास को लेकर संघर्ष होगा तेज- सुरेन्द्र

ETV News 24

Leave a Comment