ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने बेलछी गांव में रामधुनी यज्ञ का रिबन काटकर किया शुभारंभ

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से बजते हुई एवं सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए पहुंचे लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली अरयरी प्रखंड के बेलछी गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने फूल मालाओं पहनाकर किया जोरदार स्वागत दरअसल यह है कि रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इसी कार्यक्रम के उपलक्ष में बेलछी ग्राम वासियों ने मोहम्मद इमाम गजाली को बुलाकर रामधुनी यज्ञ का रिबन काटकर किया शुभ आरंभ गौरतलब है कि मोहम्मद इमाम गजाली ने कहा कि रिबन काटकर मैं बहुत खुशनसीब हूं हमारे हिंदू भाई गंगा जमुना तहजीब के एक मिसाल पेश की है मैं कभी भुला नहीं सकता हूं और मुझे ग्रामीणों ने दुआ दी साथ में हमारे अभिभावक रूप में हमारे लोक जनशक्ति पार्टी के जन्मदाता और कैबिनेट मंत्री जनाब रामविलास पासवान साहेब की सेहत तंदुरुस्ती के लिए जग में दुआ करवाई है और मैंने बाबा चौहरमल का मंदिर बनवाने के लिए भी ग्राम वासियों को बोल दिया है कि आप मंदिर बनाओ जहां तक होगा मैं जरूर उस में सहयोग करूंगा मैं बेलछी ग्राम वासियों का शुक्रगुजार हूं कि मुझे यज्ञ में बुलाकर मुझे इज्जत बख्शी साथ में ग्राम वासियों से गर्व महसूस हुआ एवं इस कार्यक्रम में दिनेश पासवान अध्यक्ष दलित सेना शेखपुरा दिलीप महतो जिला महासचिव रामा से पासवान जी अनिल यादव मुर्तजा मलिक सैयद जीशान अली उमेश केवट राजकुमार पंडित अमजद अली जी उर्फ मोनी डॉ उमेश पासवान सुधीर साजन और अंबेडकर युवा समिति के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे।

Related posts

किसानों ने अंचल कार्यालय के सामने जमकर किया हंगामा

ETV News 24

असम में चुनाव फतह करने बिहार प्रदेश भाजपा की टीम पटना से रवाना

ETV News 24

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि संग्रह अभियान समिति की बैठक संपन्न हुई

ETV News 24

Leave a Comment