ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है।

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला कोरोना वायरस एवं कोविड-19 का संक्रमण बीमारी जिले में धीरे-धीरे कम हो रहा है जहां 3 दिन पहले 70 से अधिक व्यक्ति संक्रमित प्रतिदिन मिल रहे थे अब करोना वायरस संक्रमण बीमारी की संख्या घटकर 27 तक सिमट गई है लेकिन इससे संतोष करने की बात नहीं है इसके संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने कहा कि अभी जिले मे संक्रमित मरीजों कुल संख्या बढ़कर 11सौ 85 हो गई है सक्रिय मरीजों की संख्या अभी 5 सौ 45 हो गई है डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह एसीएमओ ने बताया कि आज 47 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने अपने घर चले गए हैं इसमें 44 व्यक्तियों होम आइसोलेशन से एवं तीन व्यक्ति आइसोलेशन से स्वस्थ हुए हैं स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है विभिन्न प्रखंडों में आज कुल 11सौ 23 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई जिसमें से 27 सैंपल पॉजीटिव पाए गए इसमें से 10 सौ 63 सैंपल की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से किया गया 50 सैंपल की जांच ट्रुएनात ट्रुनेट मशीन से हुआ आज आरियरी प्रखंड में 1सौ 13 सैंपल में 2 पॉजिटिव बरबीघा 2 सौ 7 में 6 पॉजिटिव चेवाड़ा 1 सौ 12 में 1 पॉजिटिव शेखोपुर सराय 219 में 8 पॉजीटिव शेखपुरा सदर 3 सौ 5 में 10 घाट कूसुंभा प्रखंड में 1 सौ 07 सैंपल में 00 पॉजिटिव पाए गए हैं।

Related posts

सांप के काटने से वृद्ध कि मौत, घर में छाया मातम

ETV News 24

कोरोना महामारी से बचाव के लिए ” दो गज की दूरी – मास्क है जरूरी ” एक मात्र विकल्प : सिद्धार्थ

ETV News 24

गोलियों की बौछार से गूंज उठा सतमलपुर, गांव में मची हलचल

ETV News 24

Leave a Comment