ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतास

छात्रों के लिए एमडीएम का राशन का किया गया वितरण

करगहर (रोहतास )

प्रखंड क्षेत्र के अररूआ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चौहान बरेहटा मे बुधवार को छात्रों के बीच एमडीएम का राशन क्लास 1 क्लास 5 तक के बच्चों के अभिभावक को वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक श्याम बिहारी साह ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार कोरोना संक्रमण महामारी में बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। इस कारण बच्चों को वर्ग 1 से 5 तक के बच्चों को चावल 8 किलोग्राम चावल का वितरण 140 बच्चो के अभिभावको को विद्यालय द्वारा वितरण किया गया।
विद्यालय के शिक्षक गण रसोईया लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए वितरण में शामिल हुए तथा बच्चों के अभिभावक को भी मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दिलाते हुए राशन वितरण किया गया । वितरण के समय शिक्षक संतोष कुमार,शिक्षिका श्वेता शर्मा, वार्ड नंबर 8 के वार्ड सदस्य अभिषेक कुमार कौशल एवं रसोईया कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

16 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, कृष्णदेव उच्च विद्यालय मालीनगर खेल प्रांगण में खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी

ETV News 24

कब्जे की खतीयाणी जमीन मापी नहीं को ले अंचलाधिकारी से शिकायत

ETV News 24

बदलाव वाटिका: असहाय बच्चो के हाथों में आयी किताबें तो खिल उठे चेहरे

ETV News 24

Leave a Comment