ETV News 24
क्राइमदेशबिहारसहरसा

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही कर अंग्रेजी शराब किया बरामद, कारोबारी मौके से भागने में रहा कामयाब

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सिमरी-बख्तियारपुर,सहरसा

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत के तुर्की गांव में रविवार की रात गुप्त सूचना पर सअनि कमलाकांत तिवारी ने एक घर से विदेशी शराब बरामद कर लिया। वहीं कारोबारी पिंटू सिंह मौके से भागने में सफल रहा। घटना के संदर्भ में थाना वैश्म में पत्रकारों को संबोधित करते हुए नवपदस्थापित इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि रविवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि तरियामा पंचायत के तुर्की गांव निवासी पिंटू सिंह पिता रामविलास सिंह अपने घर से अवैध शराब का कारोबार कर रहा है। उक्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती में रहे पुलिस पदाधिकारी सअनि कमलाकांत तिवारी को छापेमारी करने का निर्देश दिया। ज्यों हीं गश्ती पुलिस दल कार्रवाई हेतु तुर्की गांव स्थित पिंटू सिंह के घर के पास पहुंची कि इसकी भनक कारोबारी गृहस्वामी पिंटू सिंह को लग गई और वो पुलिस को देखते ही मौके से भागने में सफल रहा। उसके बाद पुलिस ने घर के आगे टाट फूस के घर तलाशी ली गई। जिसमें इंपेरियल ब्लू की 750 एमएल की 11 बोतल और रॉयल स्टेज की 375 एमएल की 60 बोतल हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद किया। नवपदस्थापित थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब को जब्त कर कारोबारी पिंटू सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मौके पर सहायक थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान, अनि कमख्या नारायण सिंह, सअनि पंकज कुमार सिंह सहित अन्यमौजूद रहे।

Related posts

संतोष कुमार को समस्तीपुर प्रखंड अध्यक्ष तथा उमेश प्रसाद यादव को नगर अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया

ETV News 24

जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ETV News 24

#मदद_की_आस_में_टूट_रही_सांस

ETV News 24

Leave a Comment