ETV News 24
डेहरीदेशबिहाररोहतास

बिहार में सुशासन की नहीं कुशासन का राज चल रहा है: श्याम बिहारी राम

डेहरी ऑन सोन रोहतास

जदयू चेनारी विधानसभा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम ने रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

उपेंद्र कुशवाहा के समक्ष अपने साथियों के साथ रालोसपा में शामिल हुए। पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम ने कहा कि जदयू दलित अति पिछड़ा पिछड़ा की पार्टी नहीं रही यह पार्टी सिर्फ पूंजीपतियों की पार्टी हो गई है यह देश और राज्य की हित नहीं कर रही है, इनकी जो भी योजनाएं हैं सब फेल हैं चाहे वह बालू बंदी हो गिट्टी बंदी हो आज देख रहे हैं गिट्टी बंदी से लाख डेढ़ लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं उन्होंने जदयू पर पकड़ा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में बिहार सरकार असफल हो गया है इस महामारी में बिहारी लोग बाहर से आने को बेताब थे लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री बिहारियों को बुलाना नहीं चाह रहे थे ।हमारे बिहारी भाइयों ने भी पैदल साइकिल गिरते पड़ते बिहार पहुंचे यहां सुशासन की नहीं कुशासन का राज चल रहा है सब आंकड़ों का खेल है आंकड़ों पर ही सरकार चल रही है कहीं कुछ नहीं है सब कागज और पेन पर सरकार चलती है पर जमीनी हकीकत कुछ और है । इसलिए हम लोग जैसा आदमी मजबूर होकर पार्टी छोड़कर माननीय नेता उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में रालोसपा में आकर समाज देश और राज्य को मजबूत करने के लिए ज्वाइन किया है ताकि गरीबों के हित में काम कर सके । रालोसपा ही क्यों और पार्टी क्यों नहीं  के जवाब में उन्होंने कहा कि कहा की रालोसपा के सुप्रीमो शिक्षा के क्षेत्र में समाज के क्षेत्र में जिस तरह से काम करते आ रहे है, थोड़े समय में यह पार्टी काफी मजबूत हुई है न्यायपालिका आरक्षण की बात हो पूर्व विधायक ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा देश का पहले नेता है जो न्यायपालिका में आरक्षण की बात की है कुशवाहा ने कॉलेजियम सिस्टम के संबंध में बोला कि जिस तरह से लोक सेवा आयोग यूपीएससी है उसी तरह न्यायिक सेवा आयोग बननी चाहिए । उन्होंने जिस तरह से गरीबों का आवाज उठाया पूरे देश में एकमात्र नेता है जो गरीबों के हित में कार्य करते हैं ।इसी कारण मैं इस दल को चुना और आज इस पार्टी में शामिल हुआ।

Related posts

अपराधियो ने किया छिनतई

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ ग्रस्त गांव का भ्रमण कर पीड़ितों की सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया

ETV News 24

अंतर्राष्ट्रीय यक्ष्मा दिवस को लेकर सभी प्रखंडों को दिया गया टास्क

ETV News 24

Leave a Comment