ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

शेखपुरा वर्मा ऑयल पेट्रोल पम्प के द्वारा माक्स एवं सैनिटाइजर वितरण किया गया

रंजन कुमार ब्यूरो चिफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला के नगर क्षेत्र में वर्मा ऑयल पेट्रोल पम्प परिसर में विक्रेताओ द्वारा सोसल डिस्टेंनसिंग और सेनिटाइजर से हाथ धुलाने के बाद ही ग्राहकों पेट्रोल डीजल दिया जा रहा है एवं हैमलेट नहीं रहने पर पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब है कि यह पेट्रोल पम्प कॉलेज मोर के पास में है। वर्मा ऑयल पेट्रोल पम्प मालिक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि जहाँ कोरोना वायरस से वचाव को लेकर सभी सावधानियां बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि सोसल डिस्टेंनसिंग का जहाँ पालन किया जा रहा है वही ग्राहकों हैंड सैनिटाइजर से हाथ की धुलाई की जा रही है और सेनेटाईजर यूज करने के बाद पेट्रोल डीजल दिया जा रहा है। ग्राहक भी कोरोना वायरस से वचाव को लेकर उठाये गए कदम कई संगठनों ने सराहा है वर्मा ऑयल पेट्रोल पम्प द्वारा ग्राहक को माक्स वितरण किया जा रहा है लगभग 500 माक्स एवं सैनिटाइजर दिया गया है एवं वर्मा र्ऑयल पेट्रोल पम्प पर भी ग्राहक सजगता दिख रही है जरूरत है कि सभी लोग सोसल डिस्टेंनसिंग का पालन करे। पेट्रोल पम्प मालिक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी है रोकथाम के लिए माक्स की योग्यता को बड़े पैमाने पर जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है माक्स एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है इसके तहत जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क माक्स दिया गया है उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति माक्स के बिना नहीं रहे घर से बाहर निकलते ही माक्स पहन ले और सोशल डिस्टें न सिंग पालन जरूर करें जिससे कि वायरस के संक्रमण को शत प्रतिशत को रोका जा सकता है कोरोना वायरस को खतरे की आशंका के बीच चल रही सरकारी और प्रशासनिक तैयारी के बीच वर्मा ऑयल पेट्रोल पम्प के द्वारा माक्स एवं सैनिटाइजर दिया गया है सभी पेट्रोल पम्प कर्मी मौजूद थे पेट्रोल पम्प मैनेजर विजय कुमार, मंटू कुमार सोहन कुमार, राहुल कुमार, रामविलास यादव शंभू कुमार रवि शंकर कुमार सभी पेट्रोल पम्प कर्मी मौजूद थे

Related posts

समस्तीपुर में युवक की मौत के बाद बवाल, पुलिस ने किया था अरेस्ट

ETV News 24

बदमाशों ने युवक को गोली मारकर की हत्या

ETV News 24

शैक्षणिक अराजकता दूर करने समेत छात्रहित के विभिन्न मांगों को लेकर 3 अगस्त को उमा पांडेय कॉलेज प्रधानाचार्य के समक्ष होगा प्रदर्शन:- आइसा

ETV News 24

Leave a Comment