ETV News 24
देशपटनाबिहार

दहेज हत्याकांड के अभियुक्त रिटायर्ड डीएसपी को आखिर क्यों बचा रही है पुलिस, न्याय मंच एएसपी लॉ एंड ऑर्डर के निर्देश के बाद भी नही हुई कुर्की जब्ती

पटना : न्याय मंच ने विगत 28 मई को ही दहेज के लिये जला दी गयी मधुबनी जिले के भच्छी गांव निवासी पवन लाल दास व बेबी दास की 28 वर्षीय पुत्री प्रज्ञा आनन्द के आरोपित ससुर रिटायर्ड डीएसपी के. एम. लाल व सास रूमा लाल उर्फ रोमा लाल के अभी तक गिरफ्तार नही करने पर राजीवनगर थाना पुलिस की आलोचना की है।

मंच के संयोजक मनोज लाल दास मनु ने के कहा कि प्रज्ञा को राजीवनगर रोड नम्बर 17 में ही उसके ससुराल वालों ने 28 मई को ही दहेज के लिये जलाकर मार दिया था।प्रज्ञा के ससुराल बालो ने प्रज्ञा द्वारा किरासन तेल से खुद जलकर आत्महत्या करने सम्बन्धी यूडी केश राजीवनगर थाना में दर्ज करा दी है। इसकी सूचना जब प्रज्ञा के परिजन को प्राप्त हुआ तो वे मुंबई से पटना पहुँच कर मृतक प्रज्ञा की माँ बेबी दास ने राजीवनगर थाना में दहेज हत्या के लिये मारने का मुकदमा दर्ज कराया जिसका कांड संख्या 160/2020 है। एएसपी लॉ एंड आर्डर कोतवाली श्री स्वर्ण प्रभात (आईपीएस) ने जांच कर 01 जून को ही अपने पर्यवेक्षण प्रतिबेदन में प्रज्ञा आनन्द के मौत को दहेज हत्या मानते हुए राजीवनगर थाना को मुख्य अभियुक्त प्रज्ञा आनन्द की सास रूमा लाल उर्फ रोमा लाल ससुर मधुबनी जिले के हरिपट्टी निवासी रिटायर्ड डीएसपी के एम लाल उर्फ बलराम और उसके पति सुमित आनन्द को दोषी करार देते हुए गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
प्रज्ञा आनन्द के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन रूमा लाल एवं उसके पति रिटायर्ड डीएसपी को आज तक गिरफ्तार नही किया है।

एएसपी लॉ एंड आर्डर ने यह भी निर्देश दिया था कि गिरफ्तारी न होने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू करे परन्तु राजीवनगर थाना ने 40 दिन बीतने के बाद भी आजतक न तो दोनों को गिरफ्तार किया और न ही कुर्की जब्ती के लिये आवेदन ही न्यायलय में दिया है। दोनों प्रज्ञा आनन्द के ढाई साल के बच्ची ईशा को लेकर फरार है और अग्रिम जमानत के लिये प्रयास कर रहे है। प्रज्ञा के 06 महिने के पुत्र शान को अपने सम्बन्धी के पास छोड़ दोनों गायब है। ढाई वर्षीय ईशा को इसी लिये दोनों अपने पास रखे है कि वह बच्ची कही पोल न खोल दे। आशंका यह भी व्यक्त की जा रही है कि उक्त बच्ची के साथ कोई अनहोनी घटना न घट जाय,क्योंकि वह बच्ची इस घटना के अहम गवाह है।

श्री मनु ने कहा कि इस सम्बंध में न्याय मंच की ओर से एक ज्ञापन दिनांक 06 जून को ही महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डीजीपी, वरीय पुलिस अधीक्षक पटना को देकर तुरन्त रिटायर्ड डीएसपी के एम लाल व उनकी पत्नी रूमा लाल की गिरफ्तारी की मांग की गई साथ ही मृतक प्रज्ञा आनन्द के ढाई साल के बच्ची ईशा को सकुशल बरामदगी करने का आग्रह किया है। साथ ही रिटायर्ड डीएसपी के एम लाल के आवास को जब्त करने मृतक के दोनों बच्चों को समुचित सुरक्षा प्रदान करने की अपील किया।ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालो में मंच के संयोजक मनोज लाल दास मनु ,मीडिया प्रभारी पवन राठौर ,सदस्य नीलिमा सिन्हा, नीरज कुमार सिंह,दीपक श्रीवास्तव और केशव पांडेय प्रमुख है।

श्री मनु ने बताया कि जिस प्रज्ञा पर आत्महत्या करने का आरोप लगाया गया उस सम्बन्ध में जिस किरासन तेल से जलने की बात कही गयी उस कंटेनर का नही जलना और अगल बगल के लोगो को जानकारी नही होना पर भी प्रतिवेदन में आश्चर्य व्यक्त किया गया है। श्री मनु ने कहा कि अगर जल्द प्रज्ञा के सास रुमालाल और ससुर रिटायर्ड डीएसपी के एम लाल की गिरफ्तारी नही हुई तो राजीवनगर थाना और पुलिस अधिकारियों का घेराव न्याय मंच करेगा।

Related posts

ओलियापीर से भेरोखरा शर्मा टोल जाने वाली सड़क पर अब भी जल जमाव, होगा आंदोलन- बंदना सिंह

ETV News 24

नेशनल हाईवे-28 चौड़ीकरण में तोड़े जाने से पहले ताजपुर के गांधी चौक पर गांधी प्रतिमा का हो निर्माण- धीरेन्द्र झा

ETV News 24

पवई पन्ना मे भरता के राष्ट्रपिता मोहन दस करामचंद्र गांधी का जयंती धुंआधाम से मनाई गई

ETV News 24

Leave a Comment