ETV News 24
देशबिहाररोहतास

अनुमंडल अस्पताल मे कोरोना जाचं की व्यवस्था पर भड़के राजद नेता

डेहरी ऑन सोन रोहतास

डेहरी  कोरोना के बढ़ते  संक्रमण मे अब नेता भी अछूते नहीं हैं आम लोगों को जब कोरोना संक्रमण से बचाने की बात कही जा रही थी तब नेता सोए हुए थे अब जब कोरोना का संक्रमण शहर के बड़े नेताओं को होने लगा है तो इसके डर से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है राजद के कुछ बड़े नेता जब कोरोना पॉजिटिव पाए गए तब राजद  नेताओं ने कोरोना के लेकर हड़कंप मच गया है । शुक्रवार को राजद के नगर अध्यक्ष अमरेंद्र पाल के साथ  कई राजद नेता जब  डेहरी अनुमंडल अस्पताल अपनी जांच कराने पहुंचे तो वहां पर कोई सुविधा ना देख कर सरकार की कुव्यवस्था   पर भड़क उठे । उन्हें नहीं पता था कि अनुमंडल अस्पताल में कई महीनों से यहां पर जांच की कोई सुविधा नहीं है ।नगर अध्यक्ष अमरेंद्र पाल ने कहा की नीतीश कुमार की सरकार जनता को मरने के लिए छोड़ दिया है ऐसे भ्रष्ट सरकार को क्या कहा जाए ।अनुमंडल अस्पताल में जहां प्रतिदिन हजारों लोग अपने जांच कराने के उम्मीद से अनुमंडल अस्पताल आते हैं जहां वह निराश होकर लौट जाते हैं हम सरकार से मांग करते हैं कि अनुमंडल स्तरीय कोरोना  की जांच होना चाहिए,  अगर जल्द ही इसकी व्यवस्था नहीं हुआ तो राजद कार्यकर्ताओं के साथ अनुमंडल अस्पताल में धरना तथा आंदोलन किया जाएगा  क्योंकि जनता को मरते हम नहीं देख सकते आज शहर में हर तरफ दहशत का माहौल है और इतनी बड़ी अस्पताल में जांच की व्यवस्था नहीं व्यापारी लोग अपने दुकान खुद से बंद कर रखे हैं । लेकिन अनुमंडल प्रशासन और जिला अधिकारी लॉकडाउन नहीं लगा रहे ऐसे में सरकार की नियत साफ है लोग मरते रहे सरकार कुछ नहीं करेगी ।

इस मौके पर राजद के नगर अध्यक्ष अमरिंदर पाल, महफुज अंसारी, जितेंद्र यादव ,अख्तर अंसारी ,असलम कुरेशी आदि लोग बिना कोरोना जांच कराए वापस लौट आए।

Related posts

करैत सांप काटने से दो बहनों की मौत

ETV News 24

समस्तीपुर:-खबर के माध्यमों पर प्रशासनिक अंकुश अनुचित- बंदना सिंह

ETV News 24

अदालत गोलीकांड की हो उच्च स्तरीय जांच, अपराधियों के फायरिंग पर पुलिस का जबाबी कारबाई क्यों नहीं- सुरेंद्र

ETV News 24

Leave a Comment