ETV News 24
अंतराष्ट्रीयदेशबिहारमधुबनी

जयनगर में पकडा़ गया नेपाली तस्कर सीमा सील के बाद भी तस्करी जारी

मधुबनी जयनगर
बादल हुसैन
देवधा भारत नेपाल अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं बटालियन देवधा बीओपी के जवानों ने वितीरात गश्ती के दौरान नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के क्रम में नेपाली छुआडा़ लदा एक ट्रैक्टर के साथ चालक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया।जब्द छुहारा और हिरासत में लिए व्यक्ति को जयनगर कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार नेपाल में लाँकडाउन के बावाजूद भी सुमा पार से तस्करी जारी है।अप को बतादे कि भारत नेपाल के तस्करो की गठ जोर इतनी पक्की है कि पुलिस के आँख में असानी से धुल छोक कर इस पार से उस पार हो जाते है।और प्रशासन को भनक तक नही लगती।आदि प्रशासन गमभीरता से इसकी जाज परताल करे तो जयनगर शहर के कई सफेद पोस के चेहरे से नकाब उठ जाएगा है।भारत नेपाल के नोमेंस लैंड खुली सीमा होने के कारण तस्कर इसका फायदा खुब उडा रहे है।बताते चलु की नेपाल से देवधा के रास्ते एक ट्रैक्टर पर लदे 60 बोडी छुहारा के साथ चालक व एक अन्य व्यक्ति को हिरासत मे लिया।पकडे़ गये व्यक्ति नेपाल के धनुषा जिले के तिनकोरिया गावं निवासी शिव लाल महरा वचंदन महरा शामिल है।

Related posts

जर्जर सड़क को लेकर लोगों को हो रही है परेशानी, विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया, अभिलंब मुख्य ग्रामीण सड़क अच्छादन की मांग

ETV News 24

संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र ऋषिकेश साहिल को सीबीएसई बोर्ड ने उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान किया

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखण्ड क्षेत्र के तीन पंचायतों में नामापुर,रामभद्रपुर,अजना में राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में अंबेडकर परिचर्चा आयोजित की गई

ETV News 24

Leave a Comment