ETV News 24
उत्तर प्रदेशसीतापुर

सब रजिस्टार लहरपुर द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार हो रहे उजागर

भाजपा के योगी सरकार को दिखा रहे ठेंगा भ्रष्टाचार को दिया जा रहा बढ़ावा
सीतापुर से अजय सिंह ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
सीतापुर तहसील लहरपुर में सब रजिस्ट्रार के द्वारा आए दिन कोई न कोई भ्रष्टाचार अवश्य किया जा रहा है ग्राम अकाई चनपुर फरीदपुर पोस्ट बहेड़ा से दिनांक 22 जून 2020 को प्रथम पक्ष आलम खान पुत्र जहीर खान के द्वारा द्वितीय पक्ष रहीमा पत्नी निसार अली को बैनामा किया गया जिसमें ₹ 60,000 की स्टांप चोरी सब रजिस्टार की मिलीभगत से की गई उक्त बेची गई जमीन नाबालिक बच्चों के नाम दर्ज है सब रजिस्टार की मिलीभगत से गलत तरीके से बैनामा खाऊ कमाऊ नीति के तहत करा दिया गया है संख्या 406 कृषि योग्य भूमि दर्शाई गई जबकि मौके पर आबादी है जिस पर अनेकों मकान बने हुए हैं चौहद्दी में दक्षिण तरफ खेत विक्रेता का दिखाया गया है जबकि दक्षिण तरफ डामर रोड है बैनामा की गई जमीन गाटा संख्या 406 कृषि योग्य भूमि नहीं है आबादी में है और अनेकों मकान बने हुए हैं सब रजिस्टार की मिलीभगत से स्टांप चोरी करके भ्रष्टाचार किया जा रहा है और लाखों रुपए डकारे जा रहे हैं तथा सब रजिस्टार के द्वारा स्टांप चोरी कराकर सरकार को क्षति पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है और भाजपा की योगी सरकार की आंख में धूल झोंक कर भाजपा को बदनाम करने का काम किया जा रहा है योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प लिए हैं मगर भ्रष्ट अधिकारी भ्रष्टाचार मुक्त के स्थान पर भ्रष्टाचार युक्त प्रदेश बनाने पर तुले हुए हैं कैसे सुधरेगा प्रदेश

Related posts

गांव स्तर पर बनाए 10 सभ्रांत लोगों की सूची: आईजी

ETV News 24

आसान नहीं है,एक जर्नलिस्ट होना

ETV News 24

जिले मे पत्रकार साथियों के साथ आ रही समस्याएँ

ETV News 24

Leave a Comment