ETV News 24
देशबिहारमधुबनी

कांग्रेस कमिटी के समर्थको ने बिडिओ को सोपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

बादल हुसैन
मधुबनी

जयनगर प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के समर्थको ने शनिवार को स्थानीय ललित कुटीर स्थित पार्टी कार्यालय मे 5 सुत्री मांगो के समर्थन मे धरना दिया तथा राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन बीडीओ चन्द्रकान्ता को सौपकर हाल के दिनो मे पेट्रोलियम पदार्थो की कीमत मे हुये बेतहासा वृद्धि को वापस लेने की मांग की।अखिल भारतीय काग्रेस कमिटी के निर्देश पर आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष रामचन्द्रसाह ने की ।धरनार्थी पेट्रोलियम पदार्थ की मूल्यवृद्धि वापस लेने,कोरोना प्रभावित परिवारो को 7500 रूपया महीना देने,कोरोना की जांच मे तेजी लाने,अन्तरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग किया गया है।मौके पर आयोजित सभा मे वक्ताओ ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर जनहित कि उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुये कहा कि कोरोना संकट के मौजुदा वक्त मे जब देश के लाखो लोग अजीविका की समस्या का सामना कर रहे है तब लगातार पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य मे बेतहासा वृद्धि देशवासियो के लिये जानलेवा साबित हो रहा है।इससे सभी क्षेत्र मे महगाई की मार पर रहा है।मौके पर खजौली विस के पुर्व पुर्व उम्मीदवार दीपक सिह,प्रदेश कांग्रेस के पुर्व सचिव मीनादेवी कुशवाहा,जिला उपाध्यक्ष नवेन्द्रझा,मो चांद,अवधेशसिंह,धनुषलालमहतो,युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुरंजनसिंह,सुरेन्द्रमहतो,सुजीतयादव,नित्यानंदझा,नेहालशेख,आनन्द कुमार सिह समेत अन्य लोग शामिल थे।

Related posts

पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश स्व० किशोर कुमार मंडल जी के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री

ETV News 24

ग्रामीण चिकित्सकों के बीच पहचान पत्र वितरित

ETV News 24

बरही गांव के लोगों में बढ़ रहा है आक्रोश जमी पर नही हुआ विकास लापरवाह बने है जिम्मेदार

ETV News 24

Leave a Comment