ETV News 24
देशबिहारमुंगेर

हरिमोहन को राज्य आयुक्त निशक्तता डॉ 0 शिवाजी ने किया सम्मानित

मुंगेर जिला खो-खो एसोसिएशन के सेक्रेट्री सह इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा मुंगेर जिला पीडब्लयूडी ब्रांड एंबेसडर हरिमोहन सिंह को बिहार राज्य आयुक्त नि:शक्तता ( दिव्यांग कमिश्नर ) समाज कल्याण विभाग पटना, बिहार सरकार डॉ 0 शिवाजी कुमार द्वारा 27 जून 2020 को हेलेन एडम्स केलर के जयंती पर हेलेन केलर जयंती ई-संवाद -जन ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेकर सरल, सुगम , समावेशी एवं बाधारहित मतदान एवं आर. पी. डब्लयू .डी . एक्ट 2016 में प्रदत्त अधिकार ( सुरक्षा, संरक्षण, पूर्ण भागीदारी, हिस्सेदारी एवं प्रोडक्टिव सिटीजन ) मिले हर बिहार के दिव्यांगजन के द्वार-द्वार शत -प्रतिशत दिव्यंगजन करें अपने मताधिकार का प्रयोग कार्यक्रम द्वारा मतदान को लेकर दिव्यांग भाई-बहनों को जागरूक करने के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया एवं सराहना करते हुए साथ ही भविष्य में और भी बेहतर करने को लेकर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।
ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही साथ विभिन्न जिलों के दिव्यांग जन , समाजसेवी , बुनियादी केंद्र कर्मी , जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहायक उपनिदेशक आदि ने बढ़-चढ़ कर बाहुल्य संख्या में भाग लिया था। हरिमोहन सिंह वर्तमान में मुंगेर जिला एसोसिएशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के अध्यक्ष एवं एन. एस. कार्यकर्ता हैं । वर्तमान में ये जेआरएस कॉलेज जमालपुर में पार्ट थर्ड के पॉलिटीकल साइंस के स्टूडेंट हैं। राष्ट्रीय स्तर पर देश के विभिन्न राज्यों में 7 राष्ट्रीय स्तर के अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं और इस से पूर्व में इन्हे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री , समाज कल्याण मंत्री , खेल मंत्री , ग्रामीण कार्य मंत्री आदि के सम्मानित कर चुके हैं । इनके इस उपलब्धि पर मुंगेर जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी , समाजसेवी , खेल प्रेमी एवं खिलाड़ियों तथा बुद्धिजीवियों ने हर्ष व्यक्त की एवं शुभकामनाएं दी।

Related posts

प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों के परिवार भुखमरी की स्थिति

ETV News 24

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे रामानंद देव की आसामायिक मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता जारी

ETV News 24

बाइक से गिरी महिला की घटनास्थल पर मौत

ETV News 24

Leave a Comment