ETV News 24
देशबिहाररोहतास

छात्रों की समस्याओं को लेकर आज एबीवीपी करेगी विरोध-प्रदर्शन

सासाराम
रोहतास वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े छात्रों व एटीईटी परीक्षा को रद्द करने को ले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को प्रदर्शन करने का निर्णय ली। प्रेस वार्ता कर विश्वविद्यालय संयोजक यश उपाध्याय व राज गुप्ता ने इसकी घोषणा की। संयोजक यश उपाध्याय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों की समस्यायों व शैक्षणिक रोजगार से जोड़ने के लिए सक्रिय रही है। कोरोनाकाल में सरकार ने चोरी-छिपे एसटीईटी परीक्षा रद्द कर छात्रों के रोजगार से जुड़ने के विकल्प को बंद कर दी। यहीं नहीं पटना में नौनिहाल छात्रों के अभिभावकों से स्कूल संचालकों द्वारा महामारी काल में जबरन शुल्क वसूली जा रही है। यह दृश्य पूरे बिहार की है लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी है। परिषद के कार्यकर्ता महामारी में भी अपने सेवा सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 23 मई से आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन में छात्रों ने बड़ी संख्या में अपनी सहभागिता निभाई। आंदोलनों से घबड़ा सरकार आनन-फानन में एसटीईटी परीक्षा को तीन माह में लेने की घोषणा की। लेकिन तिथियों की घोषणा नहीं की गई। 30 जून को सूबे में एक साथ सरकार के खिलाफ छात्र अपनी आवाज उठाएंगे। पूछता है बिहार, हमारे छात्र युवा क्यों हैं बेरोजगार के तहत एबीवीपी प्रदर्शन करेगी।प्रेस वार्ता में सूरज सिंह, प्रिंस कुमार, मोहन कुमार आदि कई लोग शामिल रहे।

Related posts

स्थानीय प्रशासन ने पहल पर फुटबॉल मैच का अयोजन

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत बेला इंडस्ट्रीयल एरिया में लेदर पार्क का किया निरीक्षण, मोतीपुर में निर्माणाधीन इथेनॉल प्लांट का भी लिया जायजा

ETV News 24

ताजपुर नगर परिषद चुनाव में वोटरों की भूमिका विषय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment